/newsnation/media/media_files/2025/12/15/pm-narendra-modi-3-2025-12-15-22-49-01.jpg)
पीएम मोदी जॉर्डन यात्रा Photograph: (X/PMMODI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान स्थित हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ जॉर्डन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि किंग अब्दुल्ला द्वितीय के नेतृत्व में जॉर्डन ने पूरी मानवता को एक मजबूत और रणनीतिक संदेश दिया है.
आतंकवाद और गाजा पर साझा रुख
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जॉर्डन आतंकवाद के खिलाफ एक समान और स्पष्ट रुख साझा करते हैं. उन्होंने गाजा मुद्दे पर जॉर्डन की सक्रिय भूमिका की भी प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता की सभी को आशा है और जॉर्डन ने इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाई है.
पूर्व मुलाकातों का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ अपनी पिछली मुलाकातों को याद करते हुए कहा कि 2015 में संयुक्त राष्ट्र के मंच पर हिंसक उग्रवाद के खिलाफ आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी पहली भेंट हुई थी. उन्होंने 2018 में किंग अब्दुल्ला द्वितीय की भारत यात्रा के दौरान इस्लामी विरासत पर हुए सम्मेलन का भी उल्लेख किया. मोदी ने कहा कि जॉर्डन द्वारा बढ़ावा दी जा रही उदारता और संयम क्षेत्रीय ही नहीं बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है.
आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश आपसी सहयोग के सभी आयामों को और सशक्त करने के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे. राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को ठोस रूप देने पर सहमति जताई गई.
किंग अब्दुल्ला का भारत के प्रति सकारात्मक संदेश
किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि इस दौरान हस्ताक्षरित समझौते और एमओयू द्विपक्षीय सहयोग को नई गति देंगे. उन्होंने आगामी जॉर्डन-भारत बिजनेस फोरम को व्यापार और निवेश के नए अवसरों के लिए महत्वपूर्ण बताया.
आर्थिक सहयोग के नए रास्ते
किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने कहा कि यह यात्रा दशकों की मित्रता, आपसी सम्मान और सहयोग को दर्शाती है. उन्होंने उद्योग, आईसीटी, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर जोर दिया. उन्होंने विश्वास जताया कि यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को और उज्ज्वल बनाएगा और साझा प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा.
ये भी पढ़ें- 'मोदी मैजिक' से अभिभूत जॉर्डन, भारतीय समुदाय के स्वागत से पीएम हुए भावुक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us