/newsnation/media/media_files/2025/03/30/HPTcXMq1qoLBbyw1WGeT.jpg)
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी त्योहारों और पर्वों की शुभकामनाएं Photograph: (DD/ANI)
PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 120वें एपिसोड के जरिए रविवार को देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को त्योहारों और पर्वों की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज बहुत पावन दिन पर आपके बात करने का अवसर मिला है. आज चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र माह की शुरुआत हो रही है. साथ ही भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है.'
देशभर से आईं चिट्ठियों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार विक्रम संवत 2082 शुरू हो रहा है. पीएम मोदी ने देशभर से उन्हें मिली चिट्ठियों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय मेरे सामने आपकी ढेर सारी चिट्ठियां रखी हुई हैं. इन चिट्ठियों में लोगों ने बड़े रोचक तरीके से अपने मन की बातें लिखकर भेजी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कई चिट्ठियों में शुभकामनाएं भी हैं तो कई में बधाई संदेश हैं.
पीएम ने पढ़कर सुनाए चिट्ठियों के संदेश
पीएम मोदी ने कुछ चिट्ठियों के संदेश को भी पढ़कर सुनाया. पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आप इसकी वजह जानते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में आज और अगले कुछ दिनों में नववर्ष शुरू हो रहा है. ये संदेश नववर्ष और विभिन्न पर्वों की बधाईयों के हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उगादि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज ही महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा मनाया जा रहा है.
त्योहारों को बताया भारत की विविधता में एकता का रूप
पीएम मोदी ने कहा, अगले कुछ दिनों में असम में रोंगालू बिहू, बंगाल में पोइला बैसाख, जम्मू-कश्मीर में नवरेह उत्सव मनाया जाएगा. इसी तरह 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की धूम देखने को मिलेगी. इसे लेकर भी उत्साह का माहौल है और ईद का पर्व भी आ रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों को सभी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे ये त्योहार भले ही अलग-अलग क्षेत्रों में हो लेकिन ये दिखाते हैं कि भारत की विविधता में भी जैसे एकता पिरोई हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि इस एकता की भावना को हमें निरंतर मजबूत करते चलना है