Mann ki Baat: 'लोगों को आपातकाल में प्रताड़ित किया गया' पीएम मोदी ने की मन की बात

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से बात की. ये मन की बात कार्यक्रम का 123वां एपिसोड है.

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से बात की. ये मन की बात कार्यक्रम का 123वां एपिसोड है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Mann Ki Baat Episode 120

Mann ki Baat

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो मन की बात का आज 123 एपिसोड जारी हो गया है. देशवासियों को पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार आप इंटरनेशनल योग दिवस की ऊर्जा से भरे हुए हैं. 10 साल पहले ये शुरू हुआ था, जो आज पूरी दुनिया में छा गया है. योग दिवस की सुंदर फोटो देखने को मिलीं. अब योग सशक्तिकरण का माध्यम बन गया है. 

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि 21 जून को देश और दुनिया भर में लाखों लोगों ने इंटरनेशनल योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया. 10 साल पहले इशकी शुरुआत हुई. पिछले 10 वर्षों में हर साल योग कार्यक्रम भव्य होता चला गया. इससे ये साफ होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने जीवन में योग को शामिल कर रहे हैं. 

मन की बात की मुख्य बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धार्मिक यात्राएं सेवा के अवसर का महाअनुष्ठान होती है. जितने लोग तीर्थयात्रा पर जाते हैं, उससे ज्यादा लोग उनकी सेवा में जुटत हैं. वर्षों बाद बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू हुई, जो हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म के अनुयायियों के लिए बहुत महत्व रखती है. 

आपातकाल के दौर को किया याद

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आपातकाल के दौर को भी याद किया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी लगाने वालों ने न सिर्फ हमारे संविधान की हत्या की बल्कि उनके इरादे न्यायपालिका को गुलाम बनाने का था. इस दौरान लोगों को बड़े पैमाने पर प्रताड़ित किया गया था. इसे कभी भी नहीं भुला सकते हैं.

95 करोड़ लोग सरकारी योजना का लाभ रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की एक रिपोर्ट आई है. इसमें सामने आया है कि देश के 95 करोड़ लोग किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं. इन सफलताओं से विश्वास पक्का हुआ कि आने वाले वक्त में भारत और सशक्त होगा. जनभागीदारी से देश साथियों और आगे बढ़ रहा है.  

बता दें, मन की बात के पिछले सीजन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की बात की थी. उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सेना का मिशन नहीं है बल्कि ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है.  

 

 

PM modi mann-ki-baat
      
Advertisment