/newsnation/media/media_files/2025/10/04/pm-modi-today-2025-10-04-12-17-08.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशभरह के युवाओं को कई सौगात दी. दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान पीएम मोदी देशभर की आईटीआई टॉपर्स को सम्मानित किया. चौथे कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान पीएम मोदी ने 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. युवाओं पर केंद्रित इन परियोजनाओं से बिहार के भी युवाओं का काफी लाभ होगा. पीएमओ के मुताबिक, ये परियोजनाएं युवा विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल साबित होंगी. इस कार्यक्रम से देशभर की 200 आईटीआई के छात्र भी जुड़े. इनमें बिहार की 50 आईटीआई के स्टूडेंट्स भी जुड़ेंगे.
- Oct 04, 2025 12:40 IST
पीएम मोदी आरजेडी पर साधा निशाना
PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि दो-ढाई साल दशक पहले बिहार में शिक्षा व्यवस्था किस तरह से तबाह थी, ईमानदारी से ना स्कूल खुलते थे ना भर्तियां होती थी. कौन मां-बाप नहीं चाहता कि उसका बच्चा यहां पढ़े और यहां आगे बढ़े. लेकिन मजबूरी में लाखों बच्चों को बिहार छोड़कर बनारस, दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था. यही पलायन की असली शुरुआत हुई. जिस पैर की जड़ों में कीड़ा लग जाता है उसको फिर से जीवित करना बहुत बड़ा पराक्रम होता है. आरजेडी के कुशासन ने बिहार के हालत उसी पेड़ की तरह कर दिए थे. लेकिन भाग्य से बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने राज्य सौंपा.
- Oct 04, 2025 12:33 IST
दुनिया की स्किल्ड डिमांड से जुड़ेंगे भारत के युवा- पीएम मोदी
PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि आज पीएम सेतु योजना की शुरुआत हुई है. देशभर में हमारे एक हजार से ज्यादा आईटीआई को फायदा होगा. पीएम सेतु योजना के माध्यम इन आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा. यहां नई मशीनें आएंगी. आधुनिक मशीनें आएंगी. इंडस्ट्री के ट्रेनिंग एक्सपर्स्ट यहां आएंगे. डिमांड के हिसाब से इन्हें अपग्रेड किया जाएगा. एक तरह से पीएम सेतु योजना दुनिया की स्किल्ड डिमांड से भी भारत के युवाओं को जोड़ेगी.
- Oct 04, 2025 12:29 IST
पिछले एक दशक में देशभर में बनी 5000 आईटीआई- पीएम मोदी
PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 तक हमारे देश में 10 हजार आईटीआई बनी थी. लेकिन बीते एक दशक में करीब पांच हजार नई आईटीआ देशभर में बनाई गई हैं. पीएम ने कहा कि इंडस्ट्री को आज कैसी स्किल चाहिए, 10 साल बाद किस प्रकार की स्किल लगेगी इसके लिए आईटीआई नेटवर्क को तैयार किया जा रहा है. इसलिए इंडस्ट्री और आईटीआई के बीच तालमेल को बढ़ाया जा रहा है.
- Oct 04, 2025 12:26 IST
कर्पूरी ठाकुर को बिहार के लोगों ने बनाया जननायक- पीएम मोदी
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कहा कि, "कर्पूरी ठाकुर को सोशल मीडिया ट्रोल्स ने 'जन नायक' नहीं बनाया था. उन्हें बिहार के लोगों ने 'जन नायक' बनाया था और उन्होंने ऐसा उनके जीवन को देखने के बाद किया था. मैं बिहार के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं. आजकल लोग 'जन नायक' की इस उपाधि को भी चुराने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए मैं बिहार के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं ताकि कर्पूरी ठाकुर को लोगों द्वारा दिया गया यह सम्मान न चुराया जाए. एनडीए की डबल इंजन सरकार लगातार बिहार के शैक्षणिक संस्थानों के आधुनिकीकरण में लगी हुई है."
#WATCH | Delhi: On Jan Nayak Karpoori Thakur Skill University in Bihar, PM Narendra Modi says, "...Karpoori Thakur wasn't made 'Jan Nayak' by social media trolls. He was made 'Jan Nayak' by the people of Bihar, and they did so after observing his life. I would urge the people of… pic.twitter.com/NNOysmWgUs
— ANI (@ANI) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 12:23 IST
राष्ट्र निर्माण में कौशल का बड़ा योगदान होता है- पीएम मोदी
PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि जब तक हम श्रम को प्रतिष्ठा नहीं देंगे. हुनर के लिए जो लोग काम करते हैं अगर उनका सार्वजनिक जीवन में सम्मान नहीं होगा तो वो शायद अपने आप को कमतर महसूस करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमने देशभर में आईटीआई के विद्यार्थियों को ये एहसास ना हो कि कहीं नहीं जा पाए इसलिए यहां आए. ये भी एक ब्राइट फ्यूचर का रास्ता है इसलिए यहां आए हैं. पीएम ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में कौशल का बड़ा योगदान होता है.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "A few years ago, our government started a new tradition of large-scale convocations for ITI students. Today, we are all witnessing another milestone in this tradition. I extend my best wishes to all the young ITI colleagues from every… pic.twitter.com/98SJmop1s5
— ANI (@ANI) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 12:09 IST
कौशल दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी का संबोधन
PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले हमारी सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह की एक नई परंपरा शुरू की थी. आज इसी परंपरा की एक और कड़ी के हम सब साक्षी बन रहे हैं. पीएम मोदी ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है. आज देशभर के नौजवानों को शिक्षा और कौशल विकास की दो बड़ी योजनाएं लॉन्च हुई हैं.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "A few years ago, our government started a new tradition of large-scale convocations for ITI students. Today, we are all witnessing another milestone in this tradition. I extend my best wishes to all the young ITI colleagues from every… pic.twitter.com/98SJmop1s5
— ANI (@ANI) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 12:05 IST
25 लाख छात्रों को दी जा रही है छात्रवृत्ति- नीतीश कुमार
Kaushal Deekshant Samaroh: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, आज देश भर के आईटीआई टॉपरों के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इन संस्थानों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए हैं. बिहार में युवा आयोग और जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से बिहार के युवाओं को नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं और 25 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है. इससे बिहार के लोगों को बहुत लाभ होगा."
#WATCH | Bihar Chief Minister Nitish Kumar says, "It is a matter of great joy that today a skill convocation ceremony has been organised for ITI toppers from across the country. In this program, Prime Minister Modi has awarded certificates to the students and girls of these… pic.twitter.com/rufwpNtm5V
— ANI (@ANI) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 12:03 IST
कौशल दीक्षांत समारोह में क्या बोले सीएम नीतीश कुमार?
Kaushal Deekshant Samaroh: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देशभर के आईटीआई छात्रों के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि बिहार में युवा आयोग तभा जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास विश्वास की स्थापना तभा एनआईटी पटना के बेहटा का लोकार्पण शामिल हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि 2015 में युवाओं के लिए बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम चलाए गए. जिनका अब विस्तार किया जा रहा है.
- Oct 04, 2025 11:46 IST
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया कार्यक्रम को संबोधित
Kaushal Deekshant Samaroh: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान कहा कि, "आज एक ऐतिहासिक क्षण है. ग्यारह साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक आंदोलन की शुरुआत की थी. कौशल विकास और उद्यमिता के महत्व को स्वीकार करते हुए एक नए विभाग की स्थापना की गई थी. उस कार्य के पीछे की दृष्टि और प्रयास ही हैं जिन्हें हम सब आज सामूहिक रूप से प्रगति की उस यात्रा में एक मील के पत्थर के रूप में मना रहे हैं."
उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हमें अपने आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों के सम्मान के लिए पहल करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने विजन दिया था कि 2047 तक देश विकसित हो जाना चाहिए. निश्चित रूप से, प्रधानमंत्री मोदी ने ग्यारह साल पहले 2047 तक भारत को विकसित बनाने की नींव रखी थी."
#WATCH | Delhi: Union Minister of State (Independent Charge) for Skill Development and Entrepreneurship, Jayant Chaudhary, says, "... Today is a historic moment. Eleven years ago, Prime Minister Modi initiated a movement. Recognising the importance of skill development and… pic.twitter.com/jaB2VuhQrK
— ANI (@ANI) October 4, 2025 - Oct 04, 2025 11:31 IST
पीएम मोदी ने देशभर की आईटीआई टॉपर्स को किया सम्मानित
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान देशभर की आईटीआई के टॉपर्स को सम्मानित किया. पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi felicitates ITI (Industrial Training Institutes) toppers at Vigyan Bhawan, New Delhi
— ANI (@ANI) October 4, 2025
Prime Minister Narendra Modi will shortly unveil various youth-focused initiatives worth more than Rs 62,000 crore
(Source: DD) pic.twitter.com/Z4daCUW0bU - Oct 04, 2025 11:15 IST
62 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का उद्घाटन करेंगे. कुछ ही देर में पीएम मोदी बिहार की संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत 5 लाख स्नातकों को दो वर्षों तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. प्रधानमंत्री उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखेंगे और बिहटा में एनआईटी पटना के नए परिसर का लोकार्पण करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to unveil various youth-focused initiatives worth more than Rs 62,000 crore in Vigyan Bhawan, New Delhi
— ANI (@ANI) October 4, 2025
PM will shortly launch Bihar’s revamped Mukhyamantri Nishchay Svyam Sahayata Bhatta Yojana, providing monthly allowance of Rs. 1,000 to 5… pic.twitter.com/ytRlpPEWEv