/newsnation/media/media_files/2025/01/28/0232zc1vuWfYoqtypjaP.png)
PM Modi and Donald Trump
Indo-US Relation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की. बातचीत फोन के माध्यम से हुई थी. दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत की जानकारी दी. दोबारा राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप ने पहली बार पीएम मोदी से बात की.
ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे. हालांकि, अब तक आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. ट्रंप ने बताया कि अवैध अप्रवासियों को वापस लेने के संबंध में भारत सही कदम लेगा. पीएम मोदी के साथ उन्होंने अप्रवासन पर विस्तार से चर्चा की. पीएम मोदी और ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंंधों को और ऊंचाई पर ले जाने के साथ-साथ वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए साथ में काम करने का संकल्प लिया.
Prime Minister @narendramodi speaks with US President #DonaldTrump and congratulates him on his historic 2nd term; says committed to a mutually beneficial and trusted partnership. pic.twitter.com/tnRbfGckYn
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 27, 2025
पीएम मोदी बोले- दोस्त से बात कर खुशी हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से बातचीत करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने एक्स पर ट्रंप से बात करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, "अपने प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई. आम चुनावों में ऐतिहासिक विजय और दोबारा राष्ट्रपति बनने की बधाई दी. हम दोनों एक-दूसरे को लाभांवित करने वाली और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम लोग अपने नागिरकों की भलाई, वैश्विक शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए मिलकर काम करेंगे."
ट्रंप के शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए थे पीएम
20 जनवरी को हुए ट्रंप के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी के शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हालांकि, विदेश मंत्री एस जयंशकर पीएम मोदी के प्रतिनिधि के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
इन मुद्दों पर हुई दोनों में बात
पीएमओ ने इस संबंध में एक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि, पीएम मोदी और ट्रंप ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, रक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की. उन्होंने पश्चिमी एशिया और यूक्रेन की स्थिति पर भी बात की. इसके साथ ही उन्होंने जल्द मुलाकात करने की भी बात की.