/newsnation/media/media_files/2026/01/18/pm-modi-assam-visit-2026-01-18-11-26-51.jpg)
पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर को दी सौगात Photograph: (DD)
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम दौरे पर हैं, जिस दौरान उन्होंने आज (रविवार) को राज्य को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का तौहफा दिया. पीएम मोदी ने रविवार को काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई.
6950 करोड़ रुपये आएगा खर्च
बता दें कि असम में बनाए जाने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना पर 6950 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. ये एडिवेटेड कॉरिडोर 86 किमी लंबा होगा. इससे जानवरों की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी. खासकर मानसून के मौसम में इस एलिवेटेड कॉरिडोर से काफी फायदा होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. 86 किलोमीटर लंबी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना पर्यावरण के प्रति जागरूक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है.
इस परियोजना में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाला 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर, 21 किलोमीटर का बाईपास खंड और मौजूदा एनएच-715 राजमार्ग के 30 किलोमीटर हिस्से को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा करना शामिल है. इस परियोजना का उद्देश्य पार्क की समृद्ध जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना है.
#WATCH | Kaliabor, Assam | PM Narendra Modi flags off 2 New Amrit Bharat Express trains - Guwahati (Kamakhya)-Rohtak Amrit Bharat Express and Dibrugarh-Lucknow (Gomti Nagar) Amrit Bharat Express.
— ANI (@ANI) January 18, 2026
Source: DD pic.twitter.com/k3kzherA4t
इन जिलों से होकर गुजरेगी ये परियोजना
बता दें कि ये परियोजना असम के नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी. इस परियोजना के शुरू होने से ऊपरी असम, विशेष रूप से डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से संपर्क को काफी बेहतर बनाएगी. यह ऊंचा वन्यजीव गलियारा जानवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करेगा. इससे सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा, यात्रा का समय और दुर्घटना दर कम होगी और बढ़ते यात्री और माल यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा. परियोजना के तहत, जाखलबंधा और बोकाखाट में बाईपास विकसित किए जाएंगे, जो शहरों में भीड़ कम करने, शहरी आवागमन को बेहतर बनाने और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायक होंगे.
#WATCH | Kaliabor, Assam | PM Narendra Modi asks his team to collect paintings and photographs of himself brought by the audience members during his public meeting.
— ANI (@ANI) January 18, 2026
Source: DD pic.twitter.com/x1g44v4UHJ
पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दो वर्ष पहले काजीरंगा में बिताए गए पल मेरे जीवन के बहुत खास अनुभवों में शामिल है, मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम करने का अवसर मिला था और अगली सुबह एलिफेंट सफारी के दौरान मैंने इस क्षेत्र की सुदरता को बहुत करीब से महसूस किया था. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे हमेशा असम आकर एक अलग ही खुशी मिलती है. ये धरती, वीरों की धरती है हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले बेटे-बेटियों की धरती है.
ये भी पढ़ें: 'विकास की नई रफ्तार पकड़ चुका है असम', कामरूप में फर्टिलाइजर कंपनी के भूमि पूजन के बाद बोले PM मोदी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us