/newsnation/media/media_files/2025/11/11/pm-modi-2025-11-11-12-16-48.jpg)
PM Modi (X@ANI)
एनडीए ने बिहार में इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी और नीतीश की आंधी में बिहार का पूरा विपक्ष साफ हो गया. एनडीए ने भारी से भी भारी जीत हासिल की है. विपक्ष को इस बार की जीत ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. बिहार में एनडीए ने 243 विधानसभा सीटों में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है. विपक्षी महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटों मे ही संतोष करना पड़ा. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में भारी जीत ने तूफान ला दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने MY का तुष्टिकरण फॉर्मूला बनाया था लेकिन इस जीत ने महिला और युवा के नए MY समीकरण को जीवंत कर दिया.
“Some parties in Bihar relied on an old politics of appeasement — their MY formula.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) November 14, 2025
But today’s mandate has delivered a new, positive MY: Mahila and Youth.”
Prime Minister Narendra Modi Ji (@narendramodi ) on #BiharElection2025 - pic.twitter.com/WIO84ZQoHG
बंगाल से भी जंगल राज को हटाएंगे- पीएम मोदी
बिहार में एनडीए की जीत के अवसर पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है. बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता खोल दिया है. हम बंगाल से भी जंगल राज हटाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के भाइयों और बहनों को मैं बधाई देता हूं कि आपके साथ मिलकर हम अब पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज को उखाड़कर फेंकेंगे. बता दें, बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
#BiharElections | Delhi: PM Narendra Modi says, "Ganga flows through Bihar and reaches Bengal. Bihar has also paved the way for the BJP's victory in Bengal. I also congratulate the brothers and sisters of Bengal. Now, together with you, the BJP will uproot jungle raj from West… pic.twitter.com/Tm0c8A4Ngo
— ANI (@ANI) November 14, 2025
पीएम मोदी की नजर बंगाल पर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जीत से केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us