Bihar Elections 2025: बिहार में भारी जीत के बाद कौन सा राज्य होगा भाजपा का अगला लक्ष्य? खुद पीएम मोदी ने बता दी रणनीति

Bihar Elections 2025: बिहार में बड़ी विजय हासिल करने के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य कौन सा राज्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भाजपा की रणनीति बता दी है. जानें

Bihar Elections 2025: बिहार में बड़ी विजय हासिल करने के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य कौन सा राज्य होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भाजपा की रणनीति बता दी है. जानें

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
pm modi

PM Modi (X@ANI)

एनडीए ने बिहार में इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी और नीतीश की आंधी में बिहार का पूरा विपक्ष साफ हो गया. एनडीए ने भारी से भी भारी जीत हासिल की है. विपक्ष को इस बार की जीत ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. बिहार में एनडीए ने 243 विधानसभा सीटों में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है. विपक्षी महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटों मे ही संतोष करना पड़ा. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में भारी जीत ने तूफान ला दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने MY का तुष्टिकरण फॉर्मूला बनाया था लेकिन इस जीत ने महिला और युवा के नए MY समीकरण को जीवंत कर दिया. 

Advertisment

बंगाल से भी जंगल राज को हटाएंगे- पीएम मोदी

बिहार में एनडीए की जीत के अवसर पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि गंगा बिहार से बंगाल तक बहती है. बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता खोल दिया है. हम बंगाल से भी जंगल राज हटाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के भाइयों और बहनों को मैं बधाई देता हूं कि आपके साथ मिलकर हम अब पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज को उखाड़कर फेंकेंगे. बता दें, बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

पीएम मोदी की नजर बंगाल पर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जीत से केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है. 

Bihar Elections 2025
Advertisment