New Update
PM Modi karni Mata Darshan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर की यात्रा पर हैं. इस दौरान, वे सबसे पहले करणी माता मंदिर गए. उन्होंने माता रानी की पूजा-अर्चना की. देशनोक गांव में स्थित ये मंदिर बहुत अनोखा है. ये मंदिर चूहों से भरा रहता है. यहां आने वाले लोगों की आस्था जितनी मां करणी के लिए है, उतनी ही आस्था मंदिर के हजारों चूहों के लिए भी है. पहली बार भारत के कोई प्रधानमंत्री करणी माता के दर्शन करने मंदिर आए हैं. आइये जानते हैं इस मंदिर की क्या है खासियत…