/newsnation/media/media_files/2025/07/25/modi-file-2025-07-25-07-10-11.jpg)
PM Modi Foreign Visit (ANI)
PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. ओमान के बाद पीएम मोदी दो और देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम का ये दौरा, तीन दिनों का होने वाला है. पीएम मोदी जॉर्डन के बाद इथियोपिया और ओमान जाएंगे. पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ रक्षा, क्षेत्रीय सुरक्षा और व्यापार को बढ़ावा देना है.
पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा 15 दिसंबर से शुरू हो गई है. 15-16 दिसंबर को पीएम जॉर्डन में रहेंगे. वे यहां जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता इस दौरान द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके बाद वे इथियोपिया जाएंगे. 16 से 17 दिसंबर को पहली बार पीएम इथोपिया जाएंगे. इसके बाद 17-18 दिसंबर को पीएम मोदी ओमान जाएंगे और उनके सुल्तान से मुलाकात करेंगे.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi emplanes for Amman, Jordan. He is embarking on a three-nation visit to Jordan, Ethiopia and Oman. pic.twitter.com/Tjnlj4aDz6
— ANI (@ANI) December 15, 2025
जॉर्डन के राजा से होगी मुलाकात
भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा की जानकारी दी थी. विदेश मंत्रालय ने बताया था कि पीएम मोदी जॉर्डन जाएंगे. इस दौरान, दोनों देशों के संबंधों को मजबूत किया जाएगा. भारत-जॉर्डन के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा. क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए चर्चा की जाएगी. इसके बाद 16 दिसंबर को इथियोपिया के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे. ये पीएम मोदी की पहली इथियोपिया यात्रा होगी. इस दौरान पीएम मोदी इथियोपियाई प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
ओमान जाएंगे पीएम मोदी
इथियोपिया के बाद पीएम मोदी 17 को ओमान जाएंगे. वे ओमान के सुलतान हैथम बिन तारिक से मुलाकात करेंगे. भारत और ओमान के रिश्तोें को 70 साल पूरे हो गए है. इसी खास मौके पर पीएम मोदी ने ओमान जाने का फैसला किया. पीएम मोदी की ये दूसरी ओमान यात्रा होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us