PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत की. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैंने पूरे भारत से मुद्रा योजना के लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था. लाभार्थियों ने इस योजना से उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में रोचक जानकारी शेयर की. बता दें कि पीएम मोदी ने इस योजना के कई लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान लाभार्थियों ने इस योजना से उनकी जीवन में आए बदलाव के बारे में बताया.