PM Modi Assam Visit: 'जैसे ब्रह्मपुत्र लगातार बह रही है, वैसे ही भाजपा सरकार में असम का लगातार विकास हो रहा है', गुवाहाटी में बोले पीएम मोदी

PM Modi Assam Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दौरे के दौरान, गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.

PM Modi Assam Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दौरे के दौरान, गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi inaugurates New Terminal Building of Lokapriya Gopinath Bardoloi International Airport In Guwahati Assam and Address

PM Modi Assam Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं. इस दौरान, शनिवार को पीएम मोदी ने लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मंच पर मौजूद थे.

Advertisment

पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज विकास का उत्सव मनाने का दिन है. ये सिर्फ असम का नहीं बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट के विकास का उत्सव है. पूरा देश देखेगा कि असम विकास का त्योहार मना रहा है. 

इस वजह से मजबूत होता है हमारा संकल्प

पीएम मोदी ने आगे कहा कि असम की मिट्टी से मेरा जुड़ाव, यहां के लोगों का स्नेह और प्यार, खासतौर पर पूर्वी राज्यों की माताओं-बहनों का प्यार मुझे लगातार प्रेरित करता है. इस वजह से नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए हमारा संकल्प और अधिक मजबूत होता है. पीएम मोदी ने कहा कि असम के विकास में आज एक नया अध्याय जुड़ रहा है. 

ब्रह्मपुत्र नदी का दिया उदाहरण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी असम में जिस प्रकार से लगातार बहती है, उसी प्रकार भाजपा की डबल-इंजन सरकार के तहत विकास की धारा असम में बिना रुके बह रही है.

Advertisment