IMC: ‘जब हम मेक इन इंडिया लाए तो कुछ लोग हंसे, पर आज देखिए’, यशोभूमि में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के यशोेभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रमं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये अब एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल इवेंट है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के यशोेभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रमं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये अब एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल इवेंट है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Inaugurates India Mobile Congress 2025

PM Modi (X@ANI)

इंडिया मोबाइल कांग्रेस यानी IMC 2025 का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन किया. टेक्नोलॉजी मेगा इवेंट नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. 'Innovate to Transform' इस साल के कॉन्क्लेव का थीम है. ये भारत के डिजिटल ग्रोथ और सोशल चेंज के लिए इनोवेशन की भूमिका को दर्शाता है.

Advertisment

 दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. खास बात है कि IMC अब एशिया का सबसे बड़ा और ग्लोबल लेवल का टेक इवेंट बन गया है. 

क्षमताओं और प्रतिभा के साथ सरकार मजबूती से खड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आईएमसी का इवेंट अब सिर्फ मोबाइल या फिर टेलीकॉम तक ही सीमित नहीं है. कुछ ही समय में ये एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल टेक्नोलॉजी फोरम बन गया है. सफलता की कहानी भारत की कर-बचत की सोच ने लिखी है. हमारे युवाओं और भारत के प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने इसका नेतृत्व किया है. हमारे इनोवेटर्स और हमारे स्टार्टअप्स ने इसे गति दी है. ये इस वजह से संभव हो सका है क्योंकि सरकार देश की क्षमताओं और प्रतिभा के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. 

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने जब मेक इन इंडिया की बात की थी तो बहुत सारे लोगों ने इसका मजाक उड़ाया. उनके दौर में नई तकनीक को भारत तक पहुंचने में बहुत समय लगा है. देश अब इसका जवाब दे चुका है. एक देश जो कभी 2G से परेशान था, आज उस देश के हर जिले में 5जी सर्विस पहुंच गई है. 

Advertisment