/newsnation/media/media_files/2025/10/08/modi-new-2025-10-08-16-43-03.jpg)
pm modi inaugurate navi mumbai international airport Photograph: (social media)
नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रथम चरण और अन्य संपर्क परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'देशवासियों की सुविधा को बढ़ाने का ये माध्यम है. इससे देशवासियों को यात्रा में सुविधा होगी. देश में ऐसे लोग भी हैं जो सत्ता को सबसे आगे रखते हैं.दशकों तक इससे लोगों को परेशानी होती रही है. देश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अब इस मेट्रो लाइन बनने से आम जनता को लाभ मिले. बीते 11 सालों से इज आफ लिविंग पर काफी इंवेस्ट किया जा रहा है. प्रयास है कि लोगों को सीमलेस ट्रैवल मिले. मुंबई वन एप भी इसी दिशा में प्रयास है. अब एक टिकट से बस, रेलवे, आटो का सफर कर सकते हैं. मुंबई बाइब्रेंट शहरों में गिना जाता है.'
The inauguration of Phase 1 of Navi Mumbai International Airport and other connectivity projects will strengthen the city's position as a global hub of growth and opportunity. https://t.co/lYUzp3noBX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
पीएम मोदी ने कहा, 'इसलिए उस पर आतंकी हमले की कोशिश की जाती है. मुंबई हमले के बाद सेनाएं पाकिस्तान पर हमले को तैयार थीं. ऐसा एक कांग्रेस नेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था. उस समय किसी दूसरे देश के दबाव में आकर कांग्रेस सरकार ने इसे रोक दिया. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने घर में घुसकर हमला किया. हाल में जीएसटी की दरों में केवल दो सलैब किए गए. इससे नवरात्र के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. रिकॉर्ड टूट गए. हमें स्वेदशी अपनाना चाहिए. जब पूरा भारत स्वदेशी अपनाएगा तो देश का विकास तेज होगा. '
हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सकता है
मुंबई में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना गति और प्रगति के साथ लोक कल्याण को सर्वोपरि रखकर साकार हो रहा है. उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सकता है. इसके लिए हमने उड़ान योजना शुरू की, जिसने आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाया. पीएम ने बताया कि इस एयरपोर्ट से न केवल मुंबई बल्कि पूरे महाराष्ट्र को वैश्विक कनेक्टिविटी प्राप्त होगी. यहां से किसान अपने उत्पादों को मिडिल ईस्ट और यूरोप के बाजारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे. इदससे उनकी आय में तेजी आएगी. कम लागत में अधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट क्षेत्रीय विकास को नई गति देने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डोमेस्टिक उड़ान हब होगा. सरकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है.