/newsnation/media/media_files/2025/05/22/utcbKNYtggsdhVHM0myM.jpg)
पीएम मोदी की बीकानेर में जनसभा Photograph: (ANI)
PM Modi Bikaner Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार राजस्थान पहुंचे हैं. पीएम मोदी का विशेष विमान बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर उतरा. जहां से पीएम मोदी सबसे पहले बीकानेर के करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा पाठ किया.
बता दें कि राजस्थान के बॉर्डर इलाके का माता करणी मंदिर अपने भीतर कई रहस्य समेटे हुए है. पीएम मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. पीएम मोदी अपने राजस्थान दौरे के दौरान राज्य और राष्ट्र को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इसके साथ ही एक सार्वजनिक रैली को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे.
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi visits and offers prayers at the Karni Mata temple in Deshnoke.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/soECZE3pMF
पलाना गांव में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना के तहत पुनर्नित देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर में कुल 3 घंटे 25 मिनट तक रहेंगे. पीएम मोदी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी बीकानेर पहुंचे है.
-
May 22, 2025 13:12 IST
आईसीयू में पड़ा है पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस- पीएम मोदी
PM Modi in Bikaner: पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने नाल एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वो इस एयरबेस को रत्तीभर भी नुकसान हीं पहुंचाया पाया, और वहीं यहां से कुछ ही दूर सीमा पार पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस है, पता नहीं आगे कब खुलेगा, आईसीयू में पड़ा है. भारत की सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस नहस कर दिया.
-
May 22, 2025 13:03 IST
पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा पाकिस्तान का असली चेहरा- पीएम मोदी
PM Modi in Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे सात प्रतिनिधि मंडल पूरे विश्व में पहुंच रहे हैं. इसमें देश की अलग-अलग पार्टियों के लोग शामिल हैं, विदेश नीति के जानकार और गणमान्य शामिल हैं अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा."
-
May 22, 2025 13:01 IST
आतंक का फन कुचलने की यही नीति है यही रीति है- पीएम मोदी
PM Modi in Bikaner: पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आतंक का फन कुचलने की यही नीति है यही रीति है, यही भारत है नया भारत है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के लिए तीन सूत्र तय कर दिए हैं, पहला अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी.
दूसरा एटम बम की गीदड़भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और तीसरा हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे. पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन स्टेट वाला खेल अब नहीं चलेगा.
-
May 22, 2025 12:53 IST
मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा- पीएम मोदी
PM Modi in Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की धरती से पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि, "पाकिस्तान अब एक बात भूल गया कि मां भारती का सेवक सीना तान के खड़ा है. मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म है मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है."
-
May 22, 2025 12:51 IST
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं, भारत का रौद्र रूप: पीएम मोदी
PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "देशवासियों ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर में किया था वार, अब सीधा सीना पर किया है प्रहार."
-
May 22, 2025 12:50 IST
हिंदुस्तान का लहू बहाने वाले आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका रहे है- पीएम मोदी
PM Modi in Bikaner: बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि देश के कोने-कोने में जो तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है. मैं देशवासियों से कहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते हैं आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका रहे हैं. जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वे मलबे के ढेर में दबे हुए हैं."
-
May 22, 2025 12:46 IST
'जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है- पीएम मोदी
PM Modi in Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हमने 22 तारीख के हमले के जवाब में हमले 22 मिनट में आतंकवादियों को तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘ये संयोग ही है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में सीमा पर हुई थी. वीर भूमि का ही यह तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है कि अब जिस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा में वीर भूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सबके बीच हो रही है.’
-
May 22, 2025 12:43 IST
तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया- प्रधानमंत्री मोदी
PM Modi Bikaner Rally: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे.'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से उस पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेना को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेना ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.'
-
May 22, 2025 12:36 IST
बीकानेर की भुजिया और रसगुल्ले का पीएम मोदी ने किया जिक्र
PM Modi in Bikaner Live: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बीकानेरी भुजिया और रसगुल्ले का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि बीकानेर की भुजिया पूरे देश में पसंद की जाती है.
-
May 22, 2025 12:33 IST
अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति और प्रगति का प्रतीक- पीएम मोदी
PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "आज 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. विकसित भारत बनाने के लिए, भारत में आधुनिक बुनियादी ढांचा बनाने का एक महायज्ञ चल रहा है. आज छह गुना अधिक धन रेलवे नेटवर्क पर काम किया जा रहा है. वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति और प्रगति का प्रतीक हैं. ब्रॉड गेज पटरियों पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग अतीत की बात है. 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का एक साथ आधुनिकीकरण किया जा रहा है."
#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, "... Development projects worth Rs. 26,000 were inaugurated today... To create a Viksit Bharat, a 'Mahayagya' to create modern infrastructure is underway in India... Six times more money is being… pic.twitter.com/MNuYtOIi2U
— ANI (@ANI) May 22, 2025 -
May 22, 2025 12:13 IST
करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं- पीएम मोदी
PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं यहां पर करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. पीएम मोदी ने इन सभी परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक इंफ्राइंस्क्चर बनाने का महायग्न चल रहा है.
#WATCH | Rajasthan | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Deshnoke, Bikaner pic.twitter.com/Lb1WlU7xv3
— ANI (@ANI) May 22, 2025#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, "... Today, I have come among you after seeking blessings from Karni Mata. By Her grace, our resolution of creating Viksit Bharat becomes even stronger..." pic.twitter.com/XbOzDDxYWl
— ANI (@ANI) May 22, 2025 -
May 22, 2025 12:02 IST
पीएम मोदी ने कई रेल परियोजनाओं का किया उद्घाटन
PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी. इसके अलावा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी) को राष्ट्र को समर्पित किया; फुलेरा-डेगाना (109 किमी); उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी); फलौदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण और जन कल्याण परियोजनाओं की लागत 15.50 करोड़ रुपये है. इन सभी परियोजनाओं पर कुल 26,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
#WATCH | Rajasthan | Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Churu-Sadulpur rail line (58 km) and dedicated to the Nation Suratgarh-Phalodi (336 km); Phulera-Degana (109 km); Udaipur-Himmatnagar (210 km); Phalodi-Jaisalmer (157 km) and Samdari-Barmer (129 km)… pic.twitter.com/ObHU7PrbZu
— ANI (@ANI) May 22, 2025 -
May 22, 2025 11:52 IST
पीएम मोदी ने 26 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने 26 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान के दौरे पर पहुंचे हैं.
#WATCH | Bikaner | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma felicitates PM Modi at an event to mark the inauguration and foundation laying of development programs worth Rs 26,000 crores
— ANI (@ANI) May 22, 2025
(Video source: ANI/DD) pic.twitter.com/n6h31jBhrK -
May 22, 2025 11:48 IST
पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों से की मुलाकात
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहले बार राजस्थान के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बीकानेर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने स्कूली छात्रों से भी मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की.
#WATCH | Bikaner, Rajasthan | After inaugurating the redeveloped Deshnoke Station under the Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi interacts with school students pic.twitter.com/QcxtDER4RN
— ANI (@ANI) May 22, 2025 -
May 22, 2025 11:45 IST
पीएम मोदी ने देशनोक स्टेशन का किया उद्घाटन
PM Modi in Rajasthan: अपने बीकानेर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. कुछ ही देर में पीएम मोदी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.
#WATCH | Bikaner, Rajasthan | Prime Minister Modi inaugurates the redeveloped Deshnoke Station under the Amrit Bharat Station Scheme and flags off the Bikaner-Mumbai express train.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
He will lay the foundation stone, inaugurate and dedicate to the nation multiple development… pic.twitter.com/QaNTPe9TA9 -
May 22, 2025 11:43 IST
प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन का किया दौरा
PM Modi Bikaner Visit: करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन का दौरा किया. ये रेलवे स्टेशन करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही ये मंदिर वास्तुकला और मेहराब और स्तंभ थीम से प्रेरित है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया. जिन्हें 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
#WATCH | Binaker, Rajasthan | After visiting Karni Mata Temple, PM Modi visits Deshnoke Railway Station, serving pilgrims and tourists visiting the Karni Mata Temple, inspired by temple architecture and arch and column theme.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
The PM will inaugurate 103 redeveloped Amrit… pic.twitter.com/Q4A106nMGt -
May 22, 2025 11:34 IST
पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
PM Modi in Rajasthan: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान के दौरे पर पहुंचे हैं. राजस्थान के बीकानेर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले करणी माता के मंदिर में दर्शन और पूजा पाठ की. इसके बाद कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi visits and offers prayers at the Karni Mata temple in Deshnoke.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/soECZE3pMF -
May 22, 2025 11:31 IST
पीएम मोदी की जनसभा के लिए लगी भीड़
PM Modi in Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी ने सबसे पहले करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा पाठ किया. उसके बाद कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी को सुनने के लिए लोग की भीड़ लगी हुई है. पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है.
#WATCH | Bikaner, Rajasthan | PM Modi will lay the foundation stone, inaugurate and dedicate to the nation multiple development projects worth over Rs 26,000 crore and also address a public function in Palana.
— ANI (@ANI) May 22, 2025
A BJP supporter says, "We are here to welcome PM Modi... The people… pic.twitter.com/pRDc0nduYG