/newsnation/media/media_files/2025/12/08/pm-modi-in-lok-sabha-discussion-on-vande-mataram-bankim-babu-or-bankim-da-2025-12-08-13-50-44.jpg)
PM Modi
Vande Mataram: राष्ट्रगीत वंदे मातरम को 150 साल पूरे हो गए हैं. खास मौके पर संसद में चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने लोकसभा में इस पर बात की. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के 100 साल पूरे होने पर देश का गला घोंटा गया. देश में आपातकाल लागू किया गया. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. इस दौरान, एक ऐसा पल आया, जब पीएम मोदी को टोक दिया गया.
पीएम मोदी को टीएमसी सांसद ने टोका
दरअसल, पीएम मोदी संसद में वंदे मातरम पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान, उन्होंने वंदे मातरम के रचियता बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिम दा कह दिया. इस पर टीएमसी सांसद सौगात रॉय ने तुरंत पीएम मोदी को टोक दिया. उन्होंने कहा कि आप उन्हें बंकिम बाबू कहिए. पीएम मोदी ने इस चीज को समझा और शालीनता से उन्हें थैंक्यू कहा. इसके बाद पीएम मोदी ने मजाक करते हुए कहा कि आपको तो दादा कह सकता हूं न? आपको उसमें तो ऐतराज नहीं होगा न?
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने संविधान का गला घोंटा
पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम के जब 100 साल पूरे हुए थे. तब देश आपातकाल के जाल में जकड़ा हुआ था. संविधान का गला घोंट दिया गया था. पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि यही वंदे मातरम है, जिसने 1947 में देश को आजादी दिलाई. स्वतंत्रता संग्राम का भावात्मक नेतृत्व इसी वंदे मातरम के जयघोष में था. यहां पक्ष-प्रतिपक्ष कोई नहीं है. ये रण हम सबको स्वीकार करने का अवसर है. वंदे मातरम के वजह से ही हमारे मतवाले आजादी का युद्ध लड़ रहे थे. उसका ही परिणाम है कि हम सभी यहां बैठे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर कहा, "हम लोगों पर वंदे मातरम् का कर्ज है। वही वंदे मातरम है जिसने वो रास्ता बनाया जिस रास्ते से हम यहां पहुंचे हैं और इसलिए हमारा कर्ज बनता है। भारत हर चुनौतियों को पार करने में सामर्थ्य है। वंदे मातरम् सिर्फ गीत… pic.twitter.com/ZzVOke7vlP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us