/newsnation/media/media_files/2025/05/02/IbmvoKlqO8b7OgruTpAC.jpg)
PM Modi In Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने तीखे लेकिन चुटीले अंदाज़ में विपक्षी राजनीति पर हमला करते नज़र आए. इस बार मंच था केरल के तिरुवनंतपुरम में. यहां पर पीएम मोदी ने विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने न केवल कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों पर कटाक्ष किया, बल्कि उद्योगपति गौतम अडानी की प्रशंसा करते हुए भी सियासी संदेश देने से नहीं चूके. कार्यक्रम में खास बात यह रही कि मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे, जिनकी पार्टी के अंदर राहुल गांधी से कथित खींचतान किसी से छिपी नहीं है.
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर इशारों में तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में जिस अंदाज में बात की, वह पूरी तरह से राजनीतिक नजाकत और व्यंग्य का मेल था. उन्होंने कहा, “आज का यह इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा… मैसेज चला गया, जहां जाना था।” मंच पर बैठे शशि थरूर इस टिप्पणी पर मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए. हालांकि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, मगर उनकी मुस्कान इस पूरे घटनाक्रम को और भी रोचक बना गई.
मोदी का यह बयान स्पष्ट रूप से राहुल गांधी और थरूर के बीच चल रही राजनीतिक खींचतान की ओर इशारा करता था, जिसे लंबे समय से कांग्रेस के भीतर ‘अनदेखा युद्ध’ माना जाता रहा है.
थरूर की मौन मुस्कान और केरल की राजनीति
शशि थरूर के लिए यह स्थिति असहज भी हो सकती थी, लेकिन उन्होंने अपनी कूटनीतिक चुप्पी से माहौल को हल्का बनाए रखा. उनके ठीक कुछ दूरी पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी बैठे थे, जो खुद लेफ्ट फ्रंट के बड़े नेता हैं और UDF (कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन) के प्रतिद्वंद्वी. इस राजनीतिक मंच पर कांग्रेस, वामपंथ और केंद्र सरकार के शीर्ष चेहरे एक साथ दिखे, मगर माहौल पूरी तरह चुनावी गर्मी से भरा हुआ था.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: Prime Minister Narendra Modi met Congress MP Shashi Tharoor, Kerala BJP president Rajeev Chandrasekhar and other dignitaries present during the inauguration ceremony of Vizhinjam International Deepwater Multipurpose Seaport https://t.co/wDa7GdmVmkpic.twitter.com/wi657FMAMT
— ANI (@ANI) May 2, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने गौतम अडानी की मौजूदगी में एक और दिलचस्प टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “गुजरात के लोगों को जब पता चलेगा कि अडानी ने केरल में इतना शानदार पोर्ट बना दिया है, तो उन्हें गुस्सा आ जाएगा कि अपने राज्य में ऐसा क्यों नहीं हुआ. अडानी को गुजरातियों की नाराजगी झेलने के लिए तैयार रहना होगा.” यह टिप्पणी भले ही हल्के-फुल्के अंदाज में दी गई हो, लेकिन इससे एक बड़ा आर्थिक संदेश भी गया कि, मोदी सरकार देशभर में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को प्रोत्साहित कर रही है, चाहे वह किसी भी राज्य में हो.
पीएम मोदी ने लगाए एक तीर से कई निशाने
पीएम मोदी ने केरल के मंच का भरपूर इस्तेमाल किया. उन्होंने यहां पर एक तीर से कई निशाने लगाए. तिरुवनंतपुरम के इस कार्यक्रम ने सिर्फ एक बंदरगाह का उद्घाटन किया, बल्कि कई राजनीतिक संकेत भी दे डाले. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कटाक्ष, प्रशंसा और व्यंग्य का संतुलित उपयोग करते हुए कांग्रेस की आंतरिक कलह, दक्षिण भारत में बीजेपी की संभावनाएं और निजी क्षेत्र के विकास पर अपनी स्पष्ट सोच को सामने रखा.
बता दें कि कांग्रेस जैसे केरल में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में जुटी है पहले राहुला गांधी औऱ फिर प्रियंका यहां से सांसद बनी हैं ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा आगे की दशा और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है.
इस मंच पर शशि थरूर की चुप्पी और मुस्कान ने भी संकेत दिया कि कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है और भाजपा इस मौके का राजनीतिक फायदा उठाने में पीछे नहीं हट रही.
यह भी पढ़ें - PM Modi Kerala Visit LIVE: केरल में पीएम मोदी ने विझिंजम बंदरगाह का उद्घाटन किया, सीएम ने जताया आभार