देश और दुनिया की बड़ी अपडेट सामने आ गई हैं. 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाया. इस दौरान सभी देशों ने भारत पक्ष का लिया और आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. बिहार में एसआईआर (SIR) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष. विपक्ष का कहना है कि यह कार्रवाई 25 दिनों में किस तरह से पूरा कर सकते हैं. वहीं आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मामले को लेकर चक्का जाम करेंगे. पूर्णिया में डायन होने के आरोप में पांच लोगों की हत्या कर दी गई. दो पुरुष और तीन महिलाओं की हत्या कर दी गई. बिहार दौरे पर गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक साथ पांच नई ट्रेनों की सौगात दी है. इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. उन्होंने पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार के कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी.