/newsnation/media/media_files/2025/06/19/pm-modi-three-nation-state-visit-2025-06-19-14-57-02.jpg)
PM मोदी ने क्रोएशिया और साइप्रस के राष्ट्राध्यक्षों को दिए ये तोहफे Photograph: (X@narendramodi)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा से गुरुवार को दिल्ली वापस लौट आए. पीएम मोदी बुधवार को अपनी यात्रा पूरी कर क्रोएशिया से भारत के लिए रवाना हुए. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी सबसे पहले साइप्रस पहुंचे. उसके बाद पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंचे, आखिर में पीएम मोदी ने क्रोएशिया की यात्रा की. पीएम मोदी की तीनों देशों का यात्रा सफल रही. पीएम पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने क्रोएशिया की राजकीय यात्रा की. पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा को खास बनाने के लिए क्रोएशिया और साइप्रस के राष्ट्राध्यक्षों को गिफ्ट भी दिए. ये उपहार भारतीय सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के थे.
पीएम मोदी ने किसे क्या दिया गिफ्ट
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में क्रोएशिया पहुंचे थे. जहां पीएम मोदी ने क्रोएशिया के राष्ट्रपति को ओडिशा की पट्टचित्र पेंटिंग तोहफे में दी. जबकि पीएम मोदी ने क्रोएशिया के प्रधानमंत्री को राजस्थान की सिल्वर कैंडल स्टैंड भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तोहफों को उपहार में देकर भारतीय कला और संस्कृति को एक नई पहचान देने का काम किया.
PM Modi gifted a Silver Candle Stand to Andrej Plenković, Prime Minister of Croatia.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
This silver candle stand from Rajasthan is a beautiful example of the region’s traditional metalwork. Handmade by skilled artisans, it features detailed floral and geometric designs created… pic.twitter.com/3sWTfsRwW7
इसके साथ ही पीएम मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा में मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम पार्डो को एक वारली पेंटिंग भेंट की. बता दें कि ये वारली पेंटिंग महाराष्ट्र के वारली समुदाय की एक पारंपरिक आदिवासी कला है. जो भारतीय लोक कला के सबसे पुराने एवं सरल रूपों में से एक है. इसमें मिट्टी की दीवारों या पृष्ठभूमि पर सफेद चावल के पेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है. इस पेंटिंग में रोज़मर्रा की ज़िंदगी का नजारा देखने को मिलता है. जिसमें खेती किसानी, मछली पकड़ना, नृत्य करना और गांव के उत्सव आदि शामिल होते हैं.
PM Narendra Modi gifted Claudia Sheinbaum Pardo, President of Mexico, a Warli Painting during his visit to Canada to attend the G7 Summit.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
Warli Painting is a traditional tribal art from the Warli community in Maharashtra, India. It is one of the oldest and simplest forms of… pic.twitter.com/QWER86VAqt
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के तोहफे में दी मधुबनी पेंटिंग
पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को मधुबनी पेंटिंग भेंट की. बता दें कि मधुबनी पेंटिंग को मिथिला कला भी कहा जाता है. जो बिहार की प्रसिद्ध पारंपरिक कला है. जिसे ज़्यादातर महिलाओं बनातीहैं. इस रंगीन पेंटिंग को मुख्यरूप से त्योहारों और शादियों के मौके पर मिट्टी की दीवारों पर उकेरा जाता है.
PM Narendra Modi gifted Lee Jae-myung, President of South Korea, a Madhubani Painting during his visit to Canada to attend the G7 Summit.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
Madhubani Painting, also called Mithila Art, is a famous traditional art form from Bihar, India. It is mostly done by women and passed down… pic.twitter.com/iC1DPIS1jq
क्रोएशिया के राष्ट्रपति को गिफ्ट में दी पट्टचित्र पेंटिंगइसके साथ ही पीएम मोदी ने क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच को ओडिशा की एक पारंपरिक पट्टचित्र पेंटिंग तोहफे में दी. जो ओडिशा की एक पारंपरिक कला है. इस पेंटिंग को कपड़े पर बनाया जाता है. इसी लिए इसका नाम पट्टा यानी कपड़े से मिलकर बना है. ये पेंटिंग मुख्यरूप से भगवान कृष्ण और जगन्नाथ परंपरा से जुड़ी कहानियां को दर्शाती हैं.
PM Modi gifted a Pattachitra Painting to the President of Croatia, Zoran Milanović.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
Pattachitra is a beautiful traditional art form from Odisha, known for its detailed and colourful paintings on cloth. The name comes from "patta" (cloth) and "chitra" (picture). These artworks… pic.twitter.com/ltYsTpXikI