Jagdeep Dhankar Resign: जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद पहली बार सामने आया पीएम मोदी का रिएक्शन, जानें क्या कहा

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन भी सामने आया है. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने क्या प्रतिक्रिया दी है.

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन भी सामने आया है. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने क्या प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Modi Reaction on Jagdeep Dhankar Resign

Jagdeep Dhankar Resign: देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. हलांकि उन्होंने इस इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, लेकिन विरोधी दलों का कुछ और ही मानना है. इस बीच जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन भी सामने आया है. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर क्या कुछ कहा. 

Advertisment

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी

संससद का मानसून सत्र शुरू होते ही पहले ही दिन उपराष्ट्रपति पद जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से सियासी हलकों में सुगबुगाहट शुरू हो गई कि आखिर मामला क्या है. वहीं इस इस्तीफे को लेकर बीजेपी के भी तमाम नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आईं. लेकिन सबकी नजर पीएम मोदी के रिएक्शन पर टिकी थी. 

इस्तीफे के अगले दिन यानी 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने  बड़े सम्मान के साथ कहा कि जगदीप धनखड़ को देश के उपराष्ट्रपति बनने समते कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने और सेवा करने का मौका मिला. आगे के जीवन के लिए उनके उत्तर स्वास्थ्य की कामना करता हूं. 

जेपी नड्डा ने भी बताया मीटिंग में न जाने का कारण

इससे पहले ये खबरें सामने आ रहीं थी कि 21 जुलाई को 4.30 बजे की मीटिंग में जेपी नड्डा के शामिल न होने के चलते धनखड़ नाराज थे. हालांकि इस पर जेपी नड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि एक अन्य जरूरी काम होने के चलते वह मीटिंग का हिस्सा नहीं बन पाए थे और इसकी जानकारी पहले ही उपराष्ट्रपति कार्यालय को दे दी गई थी. 

क्यों लिया जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे का फैसला

दरअसल जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे की वजह को स्वास्थ्य बताया है. उन्होंने कहा कि परिवार के चर्चा के बाद उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे लेटर में खराब स्वास्थ्य को वजह बताया. 

यह भी पढ़ें - Jagdeep Dhankar Networth: कितनी संपत्ति मालिक हैं जगदीप धनखड़, बतौर उपराष्ट्रपति क्या था वेतन

PM modi Jagdeep Dhankar vice-president-jagdeep-dhankar Jagdeep Dhankar news
      
Advertisment