/newsnation/media/media_files/2026/01/15/pm-modi-feeds-cows-at-his-residence-on-the-occasion-of-makar-sankranti-2026-01-15-11-27-45.jpg)
PM Modi (X@ians_india)
आज मकर संक्रांति है. पूरे देश में मकर संक्रांति की धूम है. लोग दान-पुण्य कर रहे हैं. इस बीच, देश के मुखिया यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार को अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया.
चारा खिलाने की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी चारा लेकर जाते दिख रहे हैं. पीएम मोदी के हाथों में चारा देख चार गाय भागकर उनकी ओर आती हैं. इसके बाद पीएम गायों को चारा खिलाते हैं. पीएम मोदी चारा खिलाने के बाद गायों के माथे को सहलाते हैं और गऊ माता से आशीर्वाद लेते हैं. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी बंद गला वाला सफेद रंग का लंबा कोट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने मफलर भी डाला हुआ है.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi feeds cows on the occasion of Makar Sankranti pic.twitter.com/2GS6l0MczL
— IANS (@ians_india) January 15, 2026
सीएम योगी ने ऐसे मनाया मकर संक्रांति
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाथ संप्रदाय की परंपराओं के अनुसार मकर संक्रांति मनाई. वे गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त पर उठे. इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ तो खिचड़ी का भोग लगाया. इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों के कल्याण और सभी नागरिकों की खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की. इसके बाद सीएम योगी ने सभी नागरिकों, संतों और भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी.
उन्होंने कहा कि ये त्योहार भारत की सदियों पुरानी परंपराओं में एक विशेष स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि सूर्य पूजा को समर्पिच ये त्योहार पवित्र और शुभ कार्यों के लिए शुभ शुरुआत का प्रतीक है.
#WATCH | Gorakhpur | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offers Khichdi as prasadam at the Gorakhnath Temple on the occasion of Makar Sankranti. pic.twitter.com/fOzuj9nunc
— ANI (@ANI) January 14, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us