/newsnation/media/media_files/2025/05/19/GkwglOcyujcT5yLN1FoH.jpg)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर होने पर PM मोदी ने जताई चिंता Photograph: (Social Media)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं. जैसा ही उनकी इस बीमारी के बारे में पता चला दुनियाभर के नेताओं ने चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सेहत को लेकर चिंता जताई है. बता दें कि जो बाइडेन को घातक प्रोस्टेट कैंसर हो गया है जो उनकी हड्डियों तक पहुंच गया है.
क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई. पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर काफी चिंतित हूं. हम उनके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हमारी संवेदनाएं डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं."
Deeply concerned to hear about @JoeBiden's health. Extend our best wishes to him for a quick and full recovery. Our thoughts are with Dr. Jill Biden and the family.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2025
जो बाइडेन के कार्यालय ने दी जानकारी
पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर होने की जानकारी उनके कार्यालय ने दी. बाइडेन के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित हैं. 82 वर्षीय बाइडेन को मूत्राशय संबंधी परेशानी हो रही थी. जिसके चलते उनकी जांच कराई गई. जिसमें उनके प्रोस्टेट में एक गांठ पाई गई. इसके बाद शुक्रवार को उनके प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. इस खबर के सामने आने के बाद दुनियाभर के नेता जो बाइडेन के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.