/newsnation/media/media_files/2025/09/02/asim-munir-2025-09-02-20-45-11.jpg)
asim munir Photograph: (social media)
चीन की शंर्घाई में चल रही SCO समिट का समापन हो गया है. इस समिट में पीएम नरेंद्र मोदीसहित रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के साथ कई बड़े नेता शामिल हुए. समिट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां पर पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग एक साथ नजर आए. पीएम लगातार दोनों नेताओं के संग हंसी मजाक करते नजर आए. इस दौरान पुतिन ने करीब 45 मिनट अपनी कार में पीएम मोदी से बातचीत भी की. समिट ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है.
शहबाज को किया नजरअंदाज
इस दौरान एक तस्वीर तेजी वायरल हो रही है, जिसमें पीएम मोदी और पुतिन से बात करते दिखे और पीछे शहबाज शरीफ अकेले खड़े नजर आए. पीएम मोदी ने शहबाज को पूरी तरह से नजरअंदाज किया. इस समिट से पीएम मोदी भारत लौट आए हैं, मगर पाकिस्तान अब भी चीन में डटा है. दरअसल, शहबाज चीन के छह दिवसीय दौरे पर हैं. उनके पीछे-पीछे सोमवार को पाक आर्मी चीफ असिम मुनीर भी पहुंचे.
शी जिनपिंग से मिले मुनीर
मुनीर ने चीन पहुंचकर शहबाज शरीफ की सारी लाइमलाइट को खत्म कर दिया. उन्होंने शी चिनफिंग से मुलाकात की. मंगलवार को शहबाज शरीफ ने शी चिनफिंग के साथ बीजिंग के ग्रेट हॉल में मुलाकात की. इस दौरान मुनीर भी उनके साथ दिखे. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्र के हालात, रणनीतिक सहयोग और अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर न सिर्फ मुनीर बल्कि पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार भी मौजूद थे.
शहबाज ने जिनपिंग की जमकर तारीफ की
चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बीच शहबाज शरीफ शी चिनफिंग की खूब तारीफ की. उन्हें ताकत और स्थिरता प्रतीक बताया. इसके साथ शहबाज ने कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती अटूट है. उन्होंने कहा, दोनों 'Iron Brothers' हैं, जो साझा विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इस मुलाकात का एक वीडियों भी सामने आया है. इसमें शहबाज शरीफ के साथ पाक आर्मी चीफ मुनीर भी दिखे. मुनीर ने सोमवार को SCO की बैठक में भाग लिया. इसके साथ वे पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ हैं, जिसने SCO सम्मेलन में हिस्सा लिया.
ये भी पढें: Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?