PM Modi Dinner Menu: पीएम मोदी के साथ सांसदों ने क्या-क्या खाया? सामने आ गया पूरा मेन्यू

PM Modi Dinner Menu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले एनडीए सासंदों के लिए अपने आवास पर रात्रिभोज आयोजित किया, जिसमें कई लजीज व्यंजन परोसे गए. आइये जानते हैं डिनर का मेन्यू...

PM Modi Dinner Menu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले एनडीए सासंदों के लिए अपने आवास पर रात्रिभोज आयोजित किया, जिसमें कई लजीज व्यंजन परोसे गए. आइये जानते हैं डिनर का मेन्यू...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi File 1

PM Modi Dinner

PM Modi Dinner Menu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पीएम आवास पर एनडीए संसदीय दल के सासंदों के लिए डिनर का आयोजन किया. उन्होंने इसमें देश की विकास यात्रा को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्प किया. पीएम मोदी ने रात्रिभोज की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी. सांसद अलग-अलग ग्रुप में बसों से पीएम आवास यानी सात लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. रात्रिभोज का आयोजन बिहार चुनाव में एनडीए की हुई शानदार जीत के वजह से किया गया था. 

Advertisment

बिहार में एनडीए ने जीती इतनी सीटें

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की थी. 202 सीटों में सबसे अधिक सीटें भाजपा के खाते में गई हैं. भाजपा ने 89 सीटें जीतीं. इसके अलावा, जदयू ने 85, लोजपा (र) ने 19, हम ने पांच और आरएलएम ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. 

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार सुशासन, देश के विकास एवं क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता को रिप्रजेंट करता है. आने वाले वर्षों में हम राष्ट्र के विकास पथ को सुदृढ़ करने के लिए मिलकर काम करेंगे.

मेनू में क्या-क्या था?

पीएम मोदी द्वारा आयोजित किए गए रात्रिभोज में क्या-क्या परोसा गया, ये हर कोई जानना चाहता है. आइये जानते हैं डिनर का मेन्यू क्या है… 

  1. अदरक और संतरे का जूस
  2. अनार का जूस
  3. सब्जी बादाम शोरबा
  4. काकुम मटर अखरोट की शम्मी
  5. कोथिंबीर वड़ी
  6. गोंगुरा पनीर
  7. खुबानी मलाई कोफ्ता 
  8. गाजर मेथी मटर 
  9. भिंडी सांभरिया 
  10. पालकुरा पप्पू
  11. काले मोती चिलगोजा पुलाव 
  12. मिश्रित भारतीय ब्रेड 
  13. बेक्ड पिस्ता लंगचा 
  14. अदा प्रदामन
  15. ताजे कटे फल
  16. कहवा
  17. रसगुल्ला
PM modi
Advertisment