PM Modi Demography Mission: क्या है डेमोग्राफी मिशन? पीएम मोदी किस खतरे को लेकर कर रहे आगाह, जानें वजह

Demography Mission: गयाजी में एक बार फिर पीएम मोदी ने कहा, देश में घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा  रही है. यह चिंता का विषय है. बिहार के सीमावर्ती जिलों में तेजी से डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है.

Demography Mission: गयाजी में एक बार फिर पीएम मोदी ने कहा, देश में घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा  रही है. यह चिंता का विषय है. बिहार के सीमावर्ती जिलों में तेजी से डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
modi

modi Photograph: (social media)

PM Modi Demography Mission: लाल किले की प्राचारी से पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को भारत में घुसपैठियों का मामला उठाया. इसमें उन्होंने कहा था कि ये घुसपैठिए भारत के नौजवानों की नौकरियों को छीनने का प्रयास कर रहे हैं. इस बात को पीएम ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उठाई. गयाजी में  उन्होंने कहा कि किस तरह से डेमोग्राफी चेज हो रही है. उन्होंने इससे निपटने के लिए डेमोग्राफी मिशन की शुरूआत कही. पीएम ने किस ओर इशारा किया है और किस राज्य में अवैध घुसपैठियों की समस्या सबसे  ज्यादा है, आइए जानने की कोशिश करते हैं. 

भारत में क्या अवैध प्रवाधी का आंकड़ा?

Advertisment

यह बातें 2016 में शुरू हुई, जब बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर जानकारी सामने आई. इसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि भारत में करीब दो करोड़ बांग्लादेशी अवैध रूप से निवास कर रहे हैं. ये ऑस्ट्रेलिया  की पूरी आबादी के आसपास है. इससे पहले यूपीए सरकार ने 2004 में 1.2 करोड़ का आंकड़ा सामने रखा. ये आंकड़ा सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर नहीं है. वहीं म्यांमार, नेपाल और बाकी देशों से भी अवैध तरह से लोग भारत आते रहे हें. यह 2025 में बढ़ता जा रहा है.  

किन राज्यों में सबसे अधिक घुसपैठ?

अब अगर राज्यों की बात की जाए तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा ऐसे लोग मौजूद हैं जो बिना किसी वैध दस्तावेज के यहां पर निवास कर रहे हैं. यहां ऐसे लोगों की संख्या 57 लाख से ज्यादा थी. इसके बाद आता है असम,   यह दूसरे स्थान है. यहां पर अवैध घुसपैठियों की तादात करीब 50 लाख तक है. यही वजह है कि असम में National Register of Citizens (NRC) को लाया गया. इसमें अवैध प्रवासियों की संख्या सामने आई.    वहीं एनआरसी की फाइनल सूची भी सामने आई. इसमें 19 लाख लोग नहीं थे. उनकी नागरिकता को लेकर    वाल खड़े किए गए. 

पीएम मोदी का डेमोग्राफी मिशन

आपको बता दें कि शुक्रवार 22 अगस्त को बिहार के पीएम मोदी ने बिहार से कहा, देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या बड़ी चिंता है. बिहार के सीमावर्ती जिलों में डेमोग्राफी बदल रही है. ऐसे में एनडीए सरकार ने तय किया है कि देश का भविष्य घुपैठियों को नहीं तय करने देंगे. घुसपैठियों को बिहार के युवाओं के रोजगार छीनने का अवसर नहीं देंगे. इस खतरे से निपटने को लेकर उन्होंने डेमोग्राफी मिशन शुरू किया है. जल्द ये मिशन आरंभ होगा. हम हर घुसपैठिए को देश के बाहर करने की कोशिश करेंगे. 

PM modi
Advertisment