PM मोदी की अध्यक्षता में हुई BJP-NDA शासित राज्यों के CM-डिप्टी CM की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए-भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई. बैठक में क्या-क्या हुआ आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
pm modi

PM Modi: (x)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक दिल्ली के अशोका होटल में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर, सुशासन मोदी सरकार के तीसरे टर्म के एक साल पूरा होने और जाति जनगणना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. 

Advertisment

20 सीएम 18 डिप्टी सीएम शामिल हुए

बैठक के बाद नड्डा ने बताया कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जनगणना को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. साथ ही मोदी 3.0 के एक साल पूरे होने, इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने और इंटरनेशनल योगा-डे के 10 साल पूरा होने पर कार्यक्रम करने को लेकर विचार किया गया. बता दें, बैठक में 20 सीएम और 18 डिप्टी सीएम शामिल हुए थे.  

इन मुद्दों को लेकर पास हुए प्रस्ताव

जेपी नड्डा ने बताया कि बैठक में पहला प्रस्ताव ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था. पीएम मोदी के नेतृत्व में इसे चलाया गया था. हमारी सेना के काम की सराहना की गई. सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया. जाति जनगणना को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया है. सभी नेताओं ने इस पर सहमति जताई है. सभी ने पीएम मोदी के फैसले की सराहना की है. नड्डा ने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि हम जाति की राजनीति नहीं करते. हमारा मकसद वंचित, शोषित और पीड़ित समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में लाना है. 

सर्वदलीय टीमों को अलग-अलग देशों में किया गया रवाना

ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने लाने के लिए भारत के 59 सांसदों को 33 देशों में भेजा गया है. सात सर्वदलीय टीमों में 59 सांसदों को बांटा गया है. सात टीमों के साथ 8 पूर्व राजनयिक भी हैं. इनका काम अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान को नंगा करना है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 20 मई को डेलिगेशन में शामिल सभी सांसदों को इस पहल के बारे में ब्रीफिंग दी गई थी.

ऐसा था लोकसभा चुनाव का रिजल्ट

2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत दर्ज की थी. देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं. एनडीए को 293 सीटें मिली हैं. शिवसेना, तेलेगु देशम पार्टी, जदयू सहित अन्य पार्टियों को मिलाकर 53 सीटें मिली थीं.

 

PM modi
      
Advertisment