/newsnation/media/media_files/2025/03/03/tFktU575O9L78nCAoA2U.jpg)
पीएम मोदी ने गिर नेशनल पार्क में उठाया सफारी का लुत्फ Photograph: (ANI)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस बीच पीएम मोदी विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह जूनागढ़ जिले के गिर नेशनल पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया. बता दें कि पीएम मोदी रविवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की थी. सोमनाथ से वह सीधे सासन पहुंचे. जहां उन्होंने वन अतिथि गृह 'सिंह सदन' में रात्रि विश्राम किया.
पीएम मोदी ने उठाया जंगल सफारी का लुत्फ
सोमवार को पीएम मोदी 'सिंह सदन' से गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी पर गए. इस दौरान पीएम मोदी के साथ कई मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की. एनबीडब्ल्यूएल में सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव समेत कुल 47 सदस्य शामिल हैं. इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत की.
PM Narendra Modi visits Gir National Park in Gujarat pic.twitter.com/dC9sk9wQIB
— ANI (@ANI) March 3, 2025
पीएम मोदी ने सासन को दिलाई पहचान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने सासन को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों के रूप में स्थान दिलाया. गुजरात का गिर राष्ट्रीय उद्यान शेरों के लिए प्रसिद्ध है. जहां एशियाई मूल के शेर पाए जाते हैं. इसके साथ ही गिर राष्ट्रीय उद्यान में भारत के सबसे बड़े कद का हिरण, सांभर, चीतल, नीलगाय, चिंकारा और बारहसिंघा भी पाया जाता है.
PM Narendra Modi takes lion safari in Gir forest in Gujarat pic.twitter.com/qnJDsaBewc
— ANI (@ANI) March 3, 2025
गिर राष्ट्रीय उद्यान की ये हैं खूबियां
बता दें कि गिर राष्ट्रीय उद्यान दुनिया का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां एशियाई शेर खुले जंगल में भ्रमण करते हैं. यहां करीब 600 से ज्यादा शेर रहते हैं. इनके अलावा तेंदुआ, चीतल, सांभर, लोमड़ी, लकड़बग्घा, मगरमच्छ समेत कई अन्य जीव भी इस नेशनल पार्क में पाए जाते हैं. यही नहीं पक्षी प्रेमियों के लिए भी यह जगह बेहद खास है
#WATCH PM Narendra Modi visits Gir National Park and Wildlife Sanctuary in Gujarat pic.twitter.com/0GYTmfItcE
— ANI (@ANI) March 3, 2025
गिर में पाई जाती हैं पक्षियों की कई प्रजातियां
गिर नेशनल पार्क में 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी निवास करते हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए 'प्रोजेक्ट लॉयन' के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूरी प्रदान की है.