PM मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी बधाई

PM Modi on Election Results: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एनडीए को मिली जीत को ऐतिहासिक बताया. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड में जेएमएम को जीत की बधाई दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi on Maharashtra election

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक (Social Media)

PM Modi on Election Results: महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. जबकि झारखंड में एक बार फिर से जेएमएम वापसी कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोनों राज्यों के चुनावी परिणामों पर रिएक्शन आया है. महाराष्ट्र चुनाव परिणाम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये जीत ऐतिहासिक है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की जीत पर जेएमएम को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत पर कहा कि यह विकास और सुशासन की जीत है.

Advertisment

चुनावी नतीजों पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "'विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर हम और भी ऊंचे उठेंगे. एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र."

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: प्रचंड जीत की ओर BJP… मोदी होंगे और मजबूत, ऐसे बदलेगी देश की सियासत!

झारखंड में जेएमएम को दी पीएम मोदी ने बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम को भी जीत की बधाई दी. पीए ममोदी ने कहा कि, "मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं."

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election Results 2024: हेमंत सोरेन का बड़ा GAME, इन 5 दांवों में फंस गए विरोधी, बिगड़ गया पूरा खेल!

उपचुनाव की जीत पर क्या बोले पीएम मोदी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों में हुए उपचुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को मिली जीत पर कहा है कि, "एनडीए के जनहितैषी प्रयासों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है."

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: महायुति में महा जश्न, EVM का रोना रो रहा विपक्ष, जानिए- किस नेता ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, "मैं विभिन्न राज्यों के लोगों को विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मुझे एनडीए के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से बात की."

Narendra Modi maharashtra Election Result 2024 JMM maharashtra election results in hindi Mahayuti PM modi
      
Advertisment