महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों के बीच तीन देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के बीच तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. खास बात है कि इन तीन देशों में से एक देश में तो 56 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री वहां जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के बीच तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. खास बात है कि इन तीन देशों में से एक देश में तो 56 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री वहां जाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
PM Modi Brazil Nigeria And Guyana Tour G20 Summit ahead Maharashtra Jharkhand Election

PM Modi Brazil Nigeria And Guyana Tour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. 16 नवंबर से 21 नवंबर तक वे अलग-अलग देशों के दौरे पर रहेंगे. वे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग भी लेंगे. इस बार ब्राजील जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय ने यह सारी जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 18 और 19 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में रहेंगे. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. 

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत जी-20 ट्रोइका का हिस्सा है. शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखेंगे. पीएम मोदी भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ और ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ जैसे कार्यक्रमों के परिणामों पर भी चर्चा करेंगे.

अभी-अभी अमेरिका में इस हिंदू को ट्रंप सरकार में मिला महत्वपूर्ण मंत्रालय, एलन मस्क के साथ मिलकर करेंगे काम

इन देशों का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ब्राजील जाने से पहले नाइजीरिया जाएंगे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर पीएम मोदी 16 नवंबर और 17 नवंबर को नाइजीरिया में रहेंगे. खास बात है कि 17 साल बाद भारत का प्रधानमंत्री नाइजीरिया जा रहा है. यात्रा के वक्त पीएम मोदी भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. वे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए बात करेंगे. ब्राजील के बाद पीएम मोदी गुयाना जाएंगे. गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद अली ने पीएम मोदी को निमंत्रित किया है. 19 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रधानमंत्री मोदी गुयाना की राजकीय यात्रा करेंगे. खास बात है कि 1968 के बाद पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री गुयाना का दौरा करेगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- स्पेशल BH सीरिज की नंबर प्लेट के होते हैं बहुत सारे फायदे, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

पिछले साल भारत ने की थी जी20 की अध्यक्षता

बता दें, पिछले साल भारत ने जी20 की अध्यक्षता की थी. नई दिल्ली के भारत मंडपम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. नई दिल्ली में ही पीएम मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंपी थी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही है सरकार, बस करना होगा यह काम

g20-summit PM modi Delhi G20 Summits
Advertisment