New Update
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे. यह वही एयरबेस है जिसे लेकर पाकिस्तान का दावा था कि मिसाइल अटैक में उसने इसे तबाह कर दिया. पाकिस्तान सेना के DG ISPR लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का दावा था कि उन्होंने इसे ड्रोन और मिसाइल अटैक से पूरी तरह से तबाह कर दिया है. पाकिस्तान ने कहा कि उसने भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है और नष्ट कर दिया. इस बीच पीएम मोदी ने सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी कि अगर वह दोबारा कोई कायराना हरकत करता है तो उसे अंजाम भुगतना होगा.