PM Modi Bengal-Assam Visit: कल बंगाल और असम जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऐसा रहेगा उनका कार्यक्रम

PM Modi Bengal-Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम जाएंगे. पीएम मोदी बंगाल के नादिया में एक रैली को संबोधित करेंगे. जानें उनका कैसा है प्रोग्राम…

PM Modi Bengal-Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम जाएंगे. पीएम मोदी बंगाल के नादिया में एक रैली को संबोधित करेंगे. जानें उनका कैसा है प्रोग्राम…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Modi File

PM Modi

PM Modi Bengal-Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी नादिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ये वही जगह है, जहां छह साल पहले पीएम मोदी ने शरणार्थियों को पहली बार स्थायी नागरिकता देने का वादा किया था. उन्होंने अपना वादा निभाया है और देश में सीएए लागू किया. नादिया में बड़ी संख्या में बांग्लदेशी शरणार्थी रहते हैं. 

Advertisment

पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है. इस बीच पीएम मोदी बंगाल आ रहे हैं. बंगाल में अभी नागरिकता और घुसपैठिये की जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है. शनिवार को पीएम मोदी राणाघाट लोकसभा क्षेत्र में ताहेरपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी. इस दौरान, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. खास बात है कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है. भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. 

असम भी जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को बंगाल के बाद असम जाएंगे. दोपहर करीब तीन बजे पीएम मोदी गुवाहाटी आएंगे. यहां पीएम मोदी लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इस खास मौके पर वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस एयरपोर्ट की वजह से असम की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे आर्थिक विस्तार और वैश्विक जुड़ाव की दिशा में परिवर्तनकारी बदलाव होंगे. एयरपोर्ट करीब 1.4 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है. हर साल करीब 1.3 करोड़ पैसेंजर्स को संभालने की इसकी क्षमता है. बता दें, पीएम मोदी 20-21 दिसंबर को असम में रहेंगे.

PM modi
Advertisment