भारत के दूसरे PM बने नरेंद्र मोदी, जो लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहे, इंदिरा गांधी का भी रिकॉर्ड तोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जो इस सर्वोच्च पद पर पदस्थ हैं. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पछाड़ दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जो इस सर्वोच्च पद पर पदस्थ हैं. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पछाड़ दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi File 1

PM Modi (ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तो रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जानें जा चुके है. अपनी लंबी राजनीतिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जिसे तोड़ना शायद ही अब किसी के लिए मुमकिन हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अब एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. 25 जुलाई को पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं. 4078 दिन पूरा करते ही पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पछाड़ दिया है. वे अब लगातार सबसे लंबे वक्त रहने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. 

Advertisment

1947 के बाद पैदा हुए पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी

राज्य और केंद्र मिलाकर लगातार 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैर हिंदी भाषी राज्यों से आने वाले लंबे वक्त तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री हैं. 

 पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा

ये आकंड़ा उल्लेखनीय इसलिए है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से लेकर 24 मार्च 1977 तक 4077 दिन लगातार प्रधानमंत्री रहीं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं.

पीएम मोदी के नाम ये भी रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी के नाम कई और रिकॉर्ड्स भी हैं. जैसे- मोदी देश के पहले और एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका जन्म भारत की आजादी के बाद हुआ. वे सबसे लंबे वक्त तक पद पर रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हैं, जिसने एक पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हों. पीएम मोदी ने 2002, 2007, 2012 विधानसभा चुनाव और 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव जीत कर रिकॉर्ड बनाएं हैं.

अब पीएम मोदी से आगे सिर्फ जवाहरलाल नेहरू

पीएम मोदी अब लगातार सबसे अधिक वक्त तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से ही पीछे हैं. सबसे अधिक वक्त तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेताओं की सूची में जवाहरलाल नेहरू का नाम टॉप पर है. नेहरू के बाद पीएम मोदी और पीएम मोदी के बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंदिरा गांदी है. नेहरू 15 अगस्त 1947 से लेकर 27 मई 1964 तक लगातार 6126 दिनों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं. पीएम मोदी को जवाहर लाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पीएम मोदी को 2048 दिनों तक और प्रधानमंत्री रहने की आवश्यकता है.  

 

PM modi Indira gandhi Jawaharlal nehru
      
Advertisment