'पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं मैं', उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव में बोले PM मोदी

PM Modi attends Utkarsh Odisha Conclave: पीएम मोदी ने मंगलवार को भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव के उद्घाटन के बाद कहा कि, मैं पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं.

PM Modi attends Utkarsh Odisha Conclave: पीएम मोदी ने मंगलवार को भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव के उद्घाटन के बाद कहा कि, मैं पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi at Utkarsh Odisha Conclave in Bhubaneswar

पीएम मोदी ने किया उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव का उद्घाटन Photograph: (DD/ANI)

PM Modi attends Utkarsh Odisha Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "कुछ दिन पहले ही मैं यहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन का हिस्सा बना था. अब आज यहां उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव में आपके बीच आया हूं."

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मुझे बताया गया कि ये ओडिशा में अब तक की सबसे बड़ी बिजनेस समिट है. पहले के मुकाबले पांच-छह गुना ज्यादा इन्वेस्टर्स इसमें शामिल हो रहे हैं.

'पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन'

पीएम मोदी ने कहा कि, "मैं पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं और ओडिशा की इसमें एक बड़ी भूमिका है, इतिहास साक्षी है कि जब ग्लोबल ग्रोथ में भारत की एक बड़ी हिस्सेदारी थी तब पूर्वी भारत का अहम योगदान था. पूर्वी भारत में देश के बड़े इंडस्ट्रियल हब थे, पोर्ट्स थे, ट्रेड हब थे, ओडिशा की इसमें बड़ी हिस्सेदारी भी थी. ओडिशा साउथ-ईस्ट एशिया में होने वाले ट्रेड का प्रमुख सेंटर हुआ करता था. यहां के प्राचीन पोर्ट्स एक प्रकार से भारत के गेटवे हुआ करते थे, आज भी ओडिशा में हर वर्ष बाली जात्रा मनाई जाती है."

अपनी गौरवशाली विरासत को रिवाइव कर रहा ओडिशा- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि, "अभी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जी आए थे वो यहां तक बोल गए कि मेरे डीएनए में शायद ओडिशा है. ये ओडिशा उस लेगैसी को सेलिब्रेट करती है जो ओडिशा को साउथ ईस्ट एशिया से जोड़ती है. अब 21वीं सदी में ओडिशा अपनी उस गौरवशाली विरासत को फिर से रिवाइव करने में जुट गया है. हाल में ही सिंगापुर के राष्ट्रपति ओडिशा होकर गए हैं. सिंगापुर ओडिशा के साथ संबंधों को लेकर बहुत ही उत्साहित है. आसियान देशों ने भी ओडिशा के साथ ट्रेड और ट्रेडिशन के कनेक्शन को मजबूती देने में दिलचस्पी दिखाई है."

संभावनाओं के खुल रहे द्वार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'संभावनाओं के इतने द्वार खुल रहे हैं कि जितने आजादी के बाद पहले कभी नहीं खुले, यहां उपस्थित हर निवेशक का आह्वान करूंगा, मैं मुख्यमंत्री जी की बात भी दोहराना चाहूंगा कि यही समय है सही समय है. ओडिशा की इस विकास यात्रा में आपका निवेश आपको सफलता की नई बुलंदियों पर पहुंचाएगा. ये मोदी की गारंटी है.'

PM modi Narendra Modi PM Modi Odisha visit Bhuvneshwar Utkarsh Odisha Conclave
Advertisment