पीएम मोदी ​ने दिया आश्वासन,  एसएलबीसी सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव को लेकर हर संभव मदद मिलेगी

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से बातचीत की. उन्होंने एसएलबीसी सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान को लेकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से बातचीत की. उन्होंने एसएलबीसी सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान को लेकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi for rescue

pm modi Photograph: (social media)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से फोन पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्य की एसएलबीसी सुरंग में फंसे कर्मियों के बचाव को लेकर चल रहे अभियान को लेकर बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम रेड्डी को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार इस बचाव कार्य में हर संभव सहायता देगी. 

Advertisment

रिसाव की मरम्मत के लिए काम रहे थे

आपको बता दें कि तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार को सुबह सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. जब  सुरंग ढही उस समय कई मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे. सुरंग में आठ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. इस सुरंग का निर्माण कुछ दिनों पहले शुरू हुआ था. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी पानी के रिसाव की मरम्मत के लिए काम रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. 

राहत उपाय करने के निर्देश दिए

इस घटना को लेकर सीएम रेड्डी ने कहा कि सुरंग ढहने और कई लोगों के फंसने की सूचना मिलते ही अधिकारियों से संपर्क किया गया है.  जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रो और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मौके पर पहुंचकर राहत उपाय करने के निर्देश दिए हैं. 

एनडीआरएफ की भी मदद मांगी

मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने भी जिला अधिकारियों से बातचीत की है. क्षेत्र की स्थिति की पूरी जानकारी ली. सीएम रेड्डी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, एसएलबीसी सुरंग दुर्घटना की नवीनतम स्थिति के बारे में जानकारी ली गई. मैंने उच्च अधिकारियों को समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. हमने बचाव प्रयासों में तेजी ला दी है. हमने एनडीआरएफ की भी मदद मांगी है.

PM modi telangana
      
Advertisment