/newsnation/media/media_files/2025/11/21/pm-modi-at-g20-2025-11-21-21-15-14.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी Photograph: (x/pmmodi)
दक्षिण अफ्रीका की आर्थिक राजधानी जोहान्सबर्ग में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर पारंपरिक परफॉर्मेंस देने वाले स्थानीय कलाकारों ने उनका अभिनंदन किया. तीन दिन की इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह सम्मेलन ‘Solidarity, Equality and Sustainability’ थीम पर आधारित है और खास बात यह है कि लगातार चौथा साल है जब G20 की मेजबानी ग्लोबल साउथ कर रहा है.
चीनी राष्ट्रपति और प्रेसिडेंट ट्रंप नहीं आएंगे नजर
इस बार का सम्मेलन कई वजहों से चर्चा में है. अमेरिकी प्रतिनिधित्व इसमें नहीं दिखेगा क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर श्वेत अफ्रीकानर समुदाय के साथ भेदभाव के विवादित आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया है. वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी अपने सीमित विदेशी दौरों की वजह से इस बैठक से दूर रहेंगे.
भारत का एजेंडा क्या होगा?
प्रधानमंत्री मोदी इस परिषद के तीन प्रमुख सत्रों में हिस्सा लेंगे, जहां समावेशी आर्थिक विकास, जलवायु संकट और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से जुड़े अवसर व जोखिम पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी इन सभी मुद्दों पर भारत के नजरिये को विस्तार से रखेंगे. इसके अलावा वह कई द्विपक्षीय वार्ताओं में भी शामिल होंगे और प्रिटोरिया की ओर से आयोजित भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (IBSA) देशों के शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.
बैठक से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता देकर G20 में ऐतिहासिक बदलाव किया गया था. उन्होंने कहा कि पहली बार अफ्रीकी धरती पर हो रहा यह सम्मेलन वैश्विक चुनौतियों पर वैश्विक दक्षिण की आवाज को और मजबूत करेगा.
भारत की उम्मीदें और प्राथमिकताएं
जोहान्सबर्ग में भारत निम्न क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा. समावेशी व टिकाऊ विकास, वैश्विक व्यापार, विकास वित्त, और कर्ज संकट. जलवायु परिवर्तन, आपदा तैयारी, ऊर्जा परिवर्तन और वैश्विक खाद्य सुरक्षा. AI गवर्नेंस, क्रिटिकल मिनरल्स और बेहतर वर्क स्टैंडर्ड
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की भागीदारी ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानी ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ की भावना को आगे बढ़ाएगी. इसके साथ ही, यह सम्मेलन न केवल नीति निर्माण बल्कि ग्लोबल साउथ की बदलती शक्ति को भी नया आयाम देगा.
Landed in Johannesburg for the G20 Summit related engagements. Look forward to productive discussions with world leaders on key global issues. Our focus will be on strengthening cooperation, advancing development priorities and ensuring a better future for all. pic.twitter.com/o4KL5W5l53
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us