/newsnation/media/media_files/2025/10/16/pm-modi4-2025-10-16-15-55-47.jpg)
PM Modi Andhra Pradesh Visit: (social media)
PM Modi Andhra Pradesh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (16 अक्टूबर) को आंध्र प्रदेश दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी के आंध्र प्रदेश पहुंचने पर राज्य के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी नंदयाल जिले में श्रीशैलम स्थित श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वहां पंचमुरलु से भगवान का रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे.
- Oct 16, 2025 16:17 IST
आंध्रप्रदेश का कर्नूल ड्रोन हब बनने वाला
आंध्रप्रदेश का कर्नूल ड्रोन हब बनने वाला है. ऑपरेशन सिन्दूर में ड्रोन ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. इसके अलावा आम जनता के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आई. इसमें 12 लाख की आए टैक्स फ्री, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना से इज आफ लिविंग में सुधार हुआ है. वहीं जीएसटी में सुधार के कारण आम जनता को राहत मिली है. इससे लोगों को काफी बचत हुई. साथियों को विकसित आंध्र से ही विकसित भारत का सपना पूरा होगा.
- Oct 16, 2025 16:10 IST
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अब आंध्रप्रदेश में गूगल का सबसे बड़ा निवेश होने वाला है: पीएम
क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत विश्व में तेजी से बढ़ रहा कर रहा है. गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. एलपीजी प्रोजक्ट की शुरुआत हो गई है. तेज गति से विकास के लिए मल्टीमॉडल प्रजेक्ट की शुरूआत हो रही है. कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बेहतर सड़कों का जाल बिछाया हुआ है. साथियों 2047 का संकल्प आज सबके सामने है. हम सब जानते हैं, जब टेक्नोलॉजी की बात होती है तो हम सबसे आगे हैं. साथियों आज भारत की और आंध्रप्रदेश की स्पीड पूरी दुनिया देख रही है. दो दिन पहले आंध्रप्रदेश में गूगल ने बढ़े निवेश का वादा किया. गूगल यहां पर पहला आर्टिफिशियल हब बनाने जा रही है. गूगल का कहना है कि अमेरिका के बाहर दुनिया के कई देशों में हमारा निवेश है. मगर अब आंध्रप्रदेश में सबसे बड़ा निवेश हो जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निवेश में विशाखापटनम बड़ा आईटी हब होने वाला है. आंध्रप्रदेश पूरी दुनिया को सेवा देने वाला है.
- Oct 16, 2025 15:53 IST
दिल्ली और अमरावती साथ-साथ विकासित हो रहे हैं: पीएम मोदी
आंध्रप्रदेश को जरूरत थी तो सही नेतृत्व की जरूरत थी. आज चंद्रबाबू नायडू और पावन कल्याण का नेतृत्व प्रदेश तेजी से विकास हो रहा है. आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. दिल्ली और अमरावती तेजी से विकासित हो रहे हैं.
- Oct 16, 2025 15:17 IST
पीएम मोदी की एक झलक पाने को कुरनूल उमड़ी समर्थकों की भीड़, प्रधानमंत्री ने किया अभिवादन
PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकुरनूल पहुंच गए हैं. जहां वह कुछ देर में 13,430 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई. पीएम मोदी उद्योग, बिजली पारेषण, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण, और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सहित प्रमुख क्षेत्रों की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
#WATCH | Kurnool, Andhra Pradesh | Prime Minister Narendra Modi greets the audience and supporters as he arrives at the venue where he will lay the foundation stone, inaugurate and dedicate to the nation multiple development projects worth around Rs 13,430 crore. These projects… pic.twitter.com/6XHeSTdVRU
— ANI (@ANI) October 16, 2025 - Oct 16, 2025 14:49 IST
पीएम मोदी ने श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का किया दौरा
PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वे श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी पहुंचे. जहां उनके साथ सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मौजूद रहे.
#WATCH | Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi visits Sree Shivaji Spoorthi Kendra in Srisailam.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
CM N Chandrababu Naidu and Deputy CM Pawan Kalyan also present. pic.twitter.com/QlRFCcof7A - Oct 16, 2025 14:37 IST
थोड़ी देर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
PM Modi Andhra Pradesh Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर कुछ देर बार पीएम मोदी राज्य को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोनजाओं की सौगात देंगे. इससे पहले पीएम मोदीनंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
#WATCH | Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi performs Pooja and Darshan at Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy Varla Devasthanam, Srisailam in Nandyal district.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu also present.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/0AucuWV5wO - Oct 16, 2025 14:34 IST
पीएम मोदी ने श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में की पूजा-अर्चना
PM Modi Andhra Pradesh Visit: आंध्र प्रदेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा और दर्शन की.
#WATCH | Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi performs Pooja and Darshan at Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy Varla Devasthanam, Srisailam in Nandyal district.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/Ai6MAaO6E0 - Oct 16, 2025 14:31 IST
पीएम मोदी ने श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में की पूजा-अर्चना
PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने नंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा और दर्शन किए. इस दौरान आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी उनके साथ मौजूद रहे.
Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi performs Pooja and Darshan at Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy Varla Devasthanam, Srisailam in Nandyal district.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu also present. pic.twitter.com/uq44SGmInB