PM मोदी और नेतन्याहू की मुलाकात तय? एस जयशंकर की इजरायल यात्रा से मिले संकेत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी, तकनीक, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा की. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी, तकनीक, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा की. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
India Israel Relations

विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नेतन्याहू Photograph: (X/@DrSJaishankar)

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के दौरान मंगलवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. यरुशलम में हुई इस बैठक में भारत और इजरायल के बीच गहराती रणनीतिक साझेदारी, क्षेत्रीय हालात और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब नेतन्याहू के प्रस्तावित भारत दौरे की तैयारियां चल रही हैं.

Advertisment

एस जयशंकर ने क्या लिखा? 

बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा संदेश में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नेतन्याहू को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच तकनीक, अर्थव्यवस्था, कौशल और प्रतिभा, कनेक्टिविटी तथा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा हुई. जयशंकर ने यह भी कहा कि वे क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर इजरायली प्रधानमंत्री के विचारों को महत्व देते हैं और उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी.

पीएम मोदी और नेतन्याहू की टेलीफोनिक टॉक्स

जयशंकर की यह यात्रा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच हुई टेलीफोन बातचीत के बाद हुई है. इस बातचीत के बाद नेतन्याहू ने संकेत दिया था कि वे और प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि जयशंकर की यह यात्रा उस उच्चस्तरीय संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

अबू धाबी से तेल अवीव तक का दौरा

इजरायल पहुंचने से पहले जयशंकर अबू धाबी में थे, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित सर बानी यास फोरम में भाग लिया. इसके अलावा उन्होंने 15 दिसंबर को आयोजित 16वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक और भारत-यूएई रणनीतिक संवाद के पांचवें दौर में भी हिस्सा लिया. यह दौरा भारत की सक्रिय कूटनीति और पश्चिम एशिया में मजबूत होते संबंधों को दर्शाता है.

दोनों देशों का आतंकवाद पर सख्त रुख

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन साअर के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में जयशंकर ने सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का समारोह के दौरान हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल दोनों ही आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं. जयशंकर ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ भारत के संघर्ष में इजरायल के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.

इंडिया और इजराइल के रिश्ते हो रहे हैं मजबूत

भारत और इजरायल के बीच आर्थिक संबंध भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इस वर्ष इजरायल के पर्यटन मंत्री हाइम काट्ज, अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकाट, कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी डिख्टर और वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच भारत का दौरा कर चुके हैं. दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में गति बना रहे हैं, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

INDIA Israel
Advertisment