PM मोदी और मोहम्मद यूनुस की अगले महीने बैंकॉक में हो सकती है मुलाकात? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ये जवाब

PM Modi: पीएम मोदी अगले महीने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड जा सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात हो सकती है.

PM Modi: पीएम मोदी अगले महीने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड जा सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात हो सकती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Mohammad Yunush

बैंकॉक में हो सकती है पीएम मोदी और मोहम्मद युनुस की मुलाकात Photograph: (Social Media)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने थाईलैंड की यात्रा पर जा सकते हैं. जहां वह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस भी बैंकॉक पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हो सकती है. क्योंकि मोहम्मद यूनुस ने खुद पीएम मोदी से मुलाकात की इच्छा जताई है. दरअसल, बांग्लादेश ने भारत से दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का अनुरोध किया है. इस बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद जानकारी दी है.

Advertisment

क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कल यानी शनिवार को संसदीय समिति की बैठक के दौरान बताया कि आगामी क्षेत्रीय समूह बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी के बीच बैठक के अनुरोध पर विचार किया जा रहा है.

संसदीय समिति ने जताई हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता

इसके साथ ही विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति की शनिवार को हुई इस साल की पहली बैठक में कई सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि इसे लेकर भारत क्या कदम उठा रहा है? इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सदस्यों को बताया कि, ढाका में अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि हिंदुओं पर हमले "राजनीति से प्रेरित" थे. इसके साथ ही विदेश मंत्री सांसदों को बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार और श्रीलंका के साथ भारत के संबंधों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान और चीन के बारे में बाद में अलग से बात करेंगे.

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बैठक के दौरान कहा कि पाकिस्तान के रवैये के चलते सार्क (SAARC) निष्क्रिय है. जबकि भारत बिम्सटेक (BIMSTEC) को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत कर सकते हैं. हालांकि अभी तक पीएम मोदी की थाईलैंड यात्रा की पुष्टि नहीं हुई है.

बिम्सटेक में मिल सकते हैं दोनों नेता: एस जयशंकर

बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी अगले महीने श्रीलंका का दौरा करेंगे. सूत्रों ने बताया कि यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान मोहम्मद यूनुस से मुलाकात करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे? इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि अभी इस पर विचार किया जा रहा है.

PM modi National News In Hindi S Jaishankar BIMSTEC
      
Advertisment