ब्रिटिश पीएम के साथ इंडिया-यूके सीईओ फोरम में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों नेताओं ने की ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के पीएम के साथ इंडिया-यूके सीईओ फोरम में शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के पीएम के साथ इंडिया-यूके सीईओ फोरम में शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi and Keir Starmer attends India-UK CEO Forum

PM Modi (x@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ इंडिया-यूके सीईओ फोरम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा द्विपक्षीय व्यापार लगभग 56 अरब डॉलर का है. 2030 तक इसे दोगुना करने का लक्ष्य है. मुझे विश्वास है कि हम समय से पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. 

Advertisment

पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये वर्ष अभूतपूर्व रहा है. मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत और ब्रिटेन के संबंधों में  स्थिरता बढ़ी है. मैं इस साल जुलाई में ब्रिटेन की यात्रा पर था. व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हमने हस्ताक्षर किए हैं. इस उपलब्धि के लिए मैं अपने दोस्त प्रधानमंत्री स्टारमर की प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता की दिल से सराहना करता हूँ. मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं. ये सिर्फ एक व्यापार समझौता नहीं है, ये दुनिया की सबसे बड़ी दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझा प्रगति, साझा समृद्धि और साझा लोगों का रोडमैप है. इस समझौते के तहत बाजार पहुंच के साथ दोनों देशों में एमएसएमई को मजबूत करेगा. लाखों युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी खुलेंगे. 

अब जानें क्मया बोले ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर

मुंबई में कीर स्टारमर ने कहा, मेरे पिछले कुछ दिन बहुत ज्यादा उत्पादक रहे हैं. इन दो दिनों में भारत और यूके के व्यापारियों और निवेशकों को नेटवर्क बनाने, बातचीत करने, विचार-विमर्श करने का मौका मिला. पिछले दो दिनों में इसे हर व्क्त देखा है, कमरों के कोने-कोने में, खाने-पीने में हर जगह चर्चाएं जारी हैं. हमारा प्रतिनिधिमंडल उत्साहित हैं. 

PM modi britain mumbai
Advertisment