Pulwama Attack: शहीदों को PM मोदी ने दी श्रद्धाजंलि, शाह बोले- आतंकियों के संपूर्ण खात्मे के लिए प्रतिबद्ध

Pulwama Attack: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें, हमले में भारत के 40 जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.

Pulwama Attack: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें, हमले में भारत के 40 जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
PM Modi and Amit Shah pay tributes to Pulwama Attack 40 martyrs

PM Modi tributes to martyrs of Pulwama Attack

Pulwama Attack: 14 फरवरी, के दिन ही छह साल पहले पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. हमले में कई जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले की छठीं वर्षगांठ है. वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. शाह ने बताया कि मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉरलेंस नीति के साथ आगे बढ़ रही है और हम आतंक को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

Advertisment

छठीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों कोे श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आने वाली पीढ़ी इन शहीदों के बलिदान और देश के प्रति प्रेम को कभी नहीं भूलेगी. आने वाली पीढ़ी इनके साहस को नहीं भूलेगी. 

क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा कि 'मैं पूरे राष्ट्र की ओर से 2019 में आज के दिन पुलवामा आतंकी हमले में प्राण गंवाने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकवाद है. पूरी दुनिया आंतक के खिलाफ एकसाथ है.'

मोदी सरकार आतंकियों के खात्मे के लिए संकल्पित 

शाह ने एक्स पर ही आगे कहा कि चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार ने आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अभियान चलाया. मोदी सरकार आतंकवादियों को पूर्ण रूप से नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.  

पुलवामा हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही एक बस निशाना बनाया. इस हमले में 40 जवानों की जान चली गई. इसके कुछ दिनों बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ट्रेनिंग शिविर पर बमबारी की थी.

PM modi amit shah Pulwama Attack
Advertisment