PM Modi Rajasthan Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी बीकानेर के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंचेंगे. जहां वह दर्शन करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह राजस्थान और देश को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे.
रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान गुरुवार सुबह 11.30 बजे देशनोक में बने अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां से वह 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
इस दौरान पीएम मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में पुनर्विकसित किए गए 103 अमृत स्टेशनों का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में 1,100 करोड़ रुपये की लागत आई है. इन रेलवे स्टेशनों में राजस्थान के चार स्टेशन शामिल हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर में 1,300 से अधिक स्टेशनों को पुनर्विकसित कर रही है जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे.
एयरफोर्स स्टेशन में जवानों से करेंगे मुलाकात
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान सीमा पर पहली बार जा रहे हैं. जहां वह एयरफोर्स स्टेशन में जवानों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी जवानों संग संवाद भी करेंगे. पीएम मोदी ने अपनी राजस्थान यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि इस दौरे में कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का अवसर मिलेगा, जिससे आवाजाही की सुविधा बढ़ेगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बुनियादी ढ़ांचे को मजबूती मिलेगी.
कई परियोजनाओं का देंगे तोहफा
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में कई रूट्स पर किए गए रेल लाइन विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं राजस्थान में 3 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की भी वह आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही 4850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 7 सड़क परियोजनाओं को भी प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे. इनके अलावा बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सौर और विद्युत परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे.