/newsnation/media/media_files/2024/12/28/J40U10Ix9QgkOkZdaf98.jpg)
PM kisan Yojana 19th installment News Photograph: (PM kisan Yojana 19th installment News)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या भी खेती किसानी से जुड़े लोगों की है. ऐसे में सरकार भी किसानों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं लॉंच करती है. इन योजनाओं का प्रमुख लक्ष्य किसानों को आर्थिक राहत प्रदान कर कृषि को प्रोत्साहन देना होता है. फिलहाल आज हम बात करेंगे किसानों से जुड़ी सबसे लोकप्रिय स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की. इस योजना के जरिए केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देती है. पीएम किसान योजना की यह रकम हर चार महीने के बाद 2,000 रुपए की किस्त के रूप में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम
19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी
केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना की अब तक 18 किस्त जारी कर दी गई हैं, जिसके बाद अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार है. अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आपकी भी अगली किस्त का इंतजार है तो हम आपको बताते हैं कि आपके बैंक खाते में योजना के 2,000 रुपए कब आएंगे. दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में रहेंगे, जहां से वो योजना की किस्त जारी करेंगे. लेकिन पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर इससे जुड़ी अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
क्या 24 को नहीं आएगी 19वीं किस्त
क्योंकि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी, लेकिन वहीं, पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस वजह से योजना के लाभार्थियों के दिमाग में अगली किस्त को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. लोग सोचने पर मजबूर हैं कि 24 फरवरी को 19वीं किस्त आएगी या नहीं. हालांकि आने वाले दिनों में पोर्टल पर 19वीं किस्त से जुड़ी तारीख की जानकारी साझा की जा सकती है.