PM Kisan Yojana : भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां कि 70 प्रतिशत तक आबादी खेती कार्यों से जुड़ी है. क्योंकि यह संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों की प्राथमिकता भी किसानों को लेकर ही ज्यादा रहती है. इस क्रम में सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाती है. इन योजनाओं का मकसद किसानों को मदद देकर खेतीबाड़ी को प्रोत्साहन देना है. इस क्रम में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की हुई है. इस योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपए सालाना की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है. सरकार 6,000 रुपए की यह राशि किसानों के खाते में हर चार महीने के बाद 2,000 रुपए के रूप में ट्रांसफर करती है.
यह खबर भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana : होली से पहले हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के खाते में आई इतनी रकम
कब आएगी 20वीं किस्त
केंद्र सरकार अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की. ऐसे में अब किसानों को योजना की 20वीं किस्त का इंतजार है. आइए आपको बताते हैं कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब जारी होगी और किन किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. दरअसल, किसानों को पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. माना जा रहा है कि केंद्र जून 2025 में योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकती है. 20वीं किस्त इस साल पीएम योजना की आने वाली दूसरी किस्त होगी. जबकि तीसरी किस्त अक्टूबर 2025 में जारी हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी, प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग
केवल इन किसानों को मिलेगा लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ कृषि भूमि के मालिक किसानों को दिया जाएगा. इसके अलावा जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी और भू-सत्यापन करा लिया है, उनको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. ई केवाईसी के लिए आपको आधार से नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी सबमिट करना होगा. हालांकि आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ई केवाईसी करा सकते हैं.