PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी कर दी है. बावजूद इसके कई किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपए की राशि अभी भी नहीं पहुंची है. सरकार की तरफ से किस्त जारी होने के बाद भी पैसा खाते में न आने पर किसानों का परेशान होने स्वाभाविक है. लेकिन सरकार ने ऐसे किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. जानकारों का कहना है कि नेटवर्क प्रॉब्लम और खराब कनेक्टिविटी की वजह से सिस्टम को अपडेट होने में समय लगता है.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
यहां पर करें संपर्क
इस बीच अगर कोई लाभार्थी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा खाते में न आने से परेशान है तो वह योजना की ऑफिशियल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकता है. इसके अलावा लाभार्थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) पर भी संपर्क कर सकते है. ऐसे किसानों के लिए सरकार ने 011-23381092 (नंबर) भी उपलब्ध कराया है, जिन पर संपर्क कर आप अपनी किस्त से जुड़ी जानकारी कर सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- MP : बारात में घोड़ी पर सवार दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया
यह भी हो सकती है वजह
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और 19वीं किस्त का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आया है तो थोड़ा इधर भी ध्यान दीजिए. दरअसल, आवेदन के समय बैंक अकाउंट और आधार नंबर जैसी जानकारी सही से न भरने पर भी आपकी किस्त अटक सकती है. अगर ऐसा है तो आप अपनी समस्या का पता लगाने के लिए pmkisan.gov.in पर जरूर विजिट करें. ऐसा करने पर आपको राइट साइड में फॉर्मर कॉर्नर लिखा दिखाई देगा. यहां क्लिक करें और नो योर स्टेटस विकल्प को चुनें. यहां आपको अपना पंजीकरण संख्या का विकल्प दिखेगा. यह प्रक्रिया अपनाने के बाद आपके सामने सारी जानकारी निकलकर आ जाएगी. यहां आप अपना आधार और अकाउंट नंबर ठीक कर सकते हैं.