/newsnation/media/media_files/2025/11/19/pm-kisan-yojana-21-installment-released-2025-11-19-15-24-06.jpg)
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार उस इंतजार को खत्म कर दिया जिसका इंतजार बड़े वक्त से किया जा रहा था. जी हां पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर दी है. प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये किस्त जारी की है. बता दें कि 21वीं किस्त के तहत 18000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जारी की गई है. जिसका सीधा लाभ 9 करोड़ से ज्यादा किसान ले सकेंगे.
#WATCH | Coimbatore, Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi transfers the 21st instalment of PM-Kisan Samman Nidhi to the beneficiaries. More than Rs 18,000 Crores directly transferred to the bank accounts of 9 crore beneficiaries.
— ANI (@ANI) November 19, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/ujgae2fg5H
9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में आए 2000 रुपए
बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान ले रहे हैं. पीएम मोदी के बटन दबाते ही 2000 रुपए की 21वीं किस्त सीधे किसानों के खाते में जमा हो गई. अधिकारियों के मुताबिक यह राशि बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में आधार-लिंक्ड बैंक खातों में ट्रांसफर की गई.
इन राज्यों को पहले ही मिल चुकी है 21वीं किस्त
बता दें कि कुछ राज्यों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का लाभ पहले ही दिया जा चुका है. इसमें प्रमुख रूप से पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. इन राज्यों को पहले जारी करने के पीछे भारी बारिश और बाढ़ के हालात थे. ऐसे में किसानों को समय से पहले ही 21वीं किस्त का लाभ पहुंचाया गया था.
2 अगस्त को जारी हुई थी 20वीं किस्त
बता दें कि इससे पहले 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी. इस किस्त का लाब 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में जमा किया गया था. इस किस्त को भी पीएम मोदी ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बटन दबाकर किया था.
तमिलनाडु में दिख रही बिहार की हवा
अच्छा होता किसी ने मुझे बचपन में तमिल सिखाई होती. तो आज के भाषण को समझ पाता. जब यहां मंच पर आया तो देख रहा था काफी किसान भाई-बहन अपना गमछा घुमा रहे थे. तो लगा बिहार की हवा मेरे आने से पहले पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाई बहनों कोयंबटूर की पावन धरती पर सबसे पहले भगवान मुरुगन को प्रणाम करता हूं. ये शहर अपनी दक्षिण भारत की उद्यम शक्ति का पावर सेंटर है.
तमिलनाडु के किसानों की हिम्मत को सलाम
कोयंबटूर एक और मायने में विशेष बन गया है. यहां भूतपूर्व सांसद सीपी राधाकृष्णन जी उपराष्ट्रपति के तौर पर सबका मार्गदर्शन कर रहे हैं. नेचुरल फार्मिंग एक ऐसा विषय है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं तमिलनाडु के सभी किसान भाइयों को साउथ इंडिया नेशनल फार्मिंग समिट के लिए शुभकामनाएं देता हूं. प्रदर्शन देखने गया था वहां कई किसानों से बात करने का सौभाग्य मिला. कोई मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पीएचडी तो कोई नासा में काम करके भी खेती कर रहा है. इसके साथ ही नौवजवानों को ट्रेंड भी कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम में न आया होता तो मैंने मेरी जिंदगी में बहुत गंवाया होता. यहां आकर मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं मन से तमिलनाडु के किसानों की हिम्मत, परिवर्तन को स्वीकार करने की ताकत को सलाम करता हूं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us