PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को देश के करीब 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 22 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन अभी भी ऐसे कई किसान हैं, जिनके बैंक खाते में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. अगर आप भी ऐसे ही किसानों में से एक हैं, जिनको योजना की 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है तो हम आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने का सरल तरीका बता रहे हैं, जिसके बात आपकी किस्त आने की पूरी संभावना बन जाती है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
अगर आपको पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फोलो करना होगा-
- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें
- अब आप वेबसाइट पर किसान कॉर्नर विकल्प को चुनें और क्लिक करें
- किसान कॉर्नर में जाकर शिकायत दर्ज करें विकल्प को चुनें और क्लिक करें.
- यहां अपनी जरूरी जानकारी भरें और शिकायत को सबमिट करें
- किसान कॉर्नर ऑप्शन में आप अपनी शिकायत का करंट स्टेटस भी चेक कर सकते हैं, जिसको ट्रैक भी किया जा सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की महिलाएं कर लें तैयारी, इस कागज के बिना नहीं मिलेंगे 2500 रुपए
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां कि आधी से ज्यादा आबादी कृषि कार्यों से जुड़ी है और गांवों में रहती है. यही वजह है कि सरकार के फोकस में भी किसान रहते हैं. सरकार समय-समय पर किसानों के लिए योजनाएं लॉंच करती है. इन योजनाओं के उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद कर खेती किसानी को प्रोत्साहन देना है. इस क्रम में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की हुई है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपए की मदद देती है. सरकार किसानों के खाते में यह रकम हर चार महीने बाद 2,000 रुपए के रूम में ट्रांसफर करती है.