PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: अगर आप भी एक किसान हैं तो आपके लिए कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसके तहत आप आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए. इस योजना को भारत सरकार चलाती है और इसका लाभ सीधे किसानों को देने का प्रावधान है, जिसमें सालाना ₹6000 दिए जाते हैं. इस पैसे को ₹2000 की तीन किश्तों में दिया जाता है. अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो अब आपके खाते में अगली किस्त 20वीं किस्त भेजी जाएगी, लेकिन क्या आपको इस किस्त का लाभ मिलेगा. अगर आप भी ये चेक करना चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं तो आप यह चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्टेटस चेक करना होता है. अब तक कुल 19 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 20वीं किस्त की है.
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana : 2500 रुपए लेने के लिए महिलाएं कैसे करें आवेदन? ये है रजिस्ट्रेशन पूरा प्रोसेस
आपको 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं
पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है. जैसे 19वीं किस्त बीती 24 फरवरी को जारी हुई और इस हिसाब से 20वीं किस्त जारी होने के 4 महीने का समय जून में पूरा हो रहा है. इसलिए माना जा रहा है कि जून में 20वीं किस्त जारी हो सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है. आइए अब ऐसे में जानते हैं कि आपको 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं. आप भी अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और जानना चाहते हैं कि आपको 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं तो इसके लिए आपको अपना स्टेटस चेक करना होता है. स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkissan.gov.in पर जाना है. अब आपको पोर्टल पर कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें आपको नो योर स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है. फिर आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखाई देगा, जिसे आपको भरना होता है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? तुरंत निपटा लें यह जरूरी काम
आपको तीन काम करवाने होते हैं
सारी जानकारी भरने के बाद आपको गेट डिटेल वाला बटन दिखेगा. ऐसे में आपको यहां पर क्लिक करना है. फिर आप देखेंगे कि आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा. इससे आप जान पाएंगे कि आपको अगली किस्त का लाभ मिल सकता है या नहीं. साथ ही अगर आपको भी इतने दिन बीतने के बाद अब तक 19वी किस्त नहीं मिली है तो इसके पीछे यह कारण हो सकता है कि आपने योजना से जुड़े कुछ जरूरी कामों को ना करवाया हो या काम अधूरे होम. इसमें आपको तीन काम करवाने होते हैं. जिसमें ईकेवाईसी, भू सत्यापन और आधार लिंकिंग का काम शामिल है. जिन किसानों ने यह तीनों काम या इनमें से एक भी काम अधूरा छोड़ा है, वह किस्त से वंचित रह जाता है. किस्त अटकने की और भी कई कारण हो सकते हैं. जैसे जिन किसानों ने बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन नहीं करवा रखा है, उनकी भी किस्त अटक सकती है.