/newsnation/media/media_files/2025/06/08/rVl2N1rALtd9GqzArPWG.jpg)
PM Kisan 20th installment Date Photograph: (News Nation)
PM Kisan 20th installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त मिलने पर इस बार बड़ा संकट मंडरा रहा है. सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बार 20वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली है. अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो 20 जून के बाद मिलने वाली अगली किस्त से आप वंचित रह सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि शासन की चेतावनी के बावजूद हजारों किसान अभी भी लापरवाह बने हुए हैं. एक उदाहरण लें तो जहां कुल 66,900 किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिलना चाहिए, वहां अभी तक सिर्फ 35,429 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है. यानी लगभग 47% किसान अभी भी इस अनिवार्य प्रक्रिया से दूर हैं.
यह खबर भी पढ़ें- कभी नहीं देखी होगी किंग कोबरा और रसेल वाइपर की इतनी भयानक लड़ाई, एक-दूसरे को डसा तो हुआ ये हाल...वीडियो वायरल
अगली किस्त से हाथ धो बैठेंगे ये किसान
अगर यही हाल रहा तो लगभग 30580 किसान इस बार की किस्त से हाथ धो बैठेंगे. अब सिर्फ किसान सम्मान निधि ही नहीं बल्कि कृषि विभाग की अन्य सभी योजनाओं जैसे फसल बीमा आपदा राहत केसीसी लोन और सब्सिडी योजनाएं भी फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ी जा चुकी हैं, जो किसान रजिस्टर्ड नहीं होंगे. उन्हें कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. रजिस्ट्री की प्रक्रिया बेहद आसान है. किसान चाहे तो अपने मोबाइल फोन पर रजिस्ट्री यूपी ऐप के जरिए खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर नजदीकी जन सुविधा केंद्र जाकर भी यह कार्य करवा सकते हैं. इसके लिए आपको चाहिए बस अपनी खतौनी की गाटा संख्या और आधार कार्ड का नंबर इसके अलावा पंचायत सहायक लेखपाल कृषि विभाग के तकनीकी सहायक और कृषि सखी की मदद से भी रजिस्ट्री कराई जा सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल
किसानों को तुरंत कराने होंगे ये काम
कृषि विभाग के ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक शिव चरण वर्मा के मुताबिक रजिस्ट्री कराने के बाद किसान बिना दस्तावेजों के भी बैंक से डिजिटल केसीसी ऋण पा सकते हैं. वह भी आवेदन के दिन ही विभागीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को रजिस्ट्री के लिए जागरूक किया जा सके. हालांकि कुछ किसानों की खतौनी में त्रुटियां आ रही हैं, जिस पर समाधान की प्रक्रिया जारी है. याद रखिए फार्मर रजिस्ट्री अब एक विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता बन गई है. 20 जून आखिरी तारीख है. अगर आप समय रहते यह प्रोसेस पूरा नहीं करते तो आप सिर्फ इस बार की किस्त ही नहीं बल्कि भविष्य की सभी सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो सकते हैं तो देर मत कीजिए आज ही रजिस्ट्रेशन कराइए और किसान सम्मान निधि का पूरा लाभ पाइए.