GST में बदलाव को पीयूष गोयल ने बताया ऐतिहासिक, दुनिया भर की कंपनियां देश में निवेश को उत्सुक, देखिए Exclusive इंटरव्यू

न्यूज नेशन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने GST बदलाव को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ हर वर्ग को लाभ होने वाला है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

न्यूज नेशन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने GST बदलाव को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ हर वर्ग को लाभ होने वाला है.

हाल ही में जीएसटी को लेकर बदलाव किए गए हैं. जीएसटी (GST) के चार स्लैब में से दो को हटा दिया गया है. इस बीच न्यूज नेशन ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से Exclusive बातचीत की है. उन्होंने इन बदलाव को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ हर वर्ग को लाभ होने वाला है. आपको बता दें कि तीन सितंबर 2025 को 56वें जीएसटी परिषद की बैठक में घोषित जीएसटी सुधारों ने आम आदमी के लिए राहत की उम्मीद जगाई है. इस जीएसटी रिफॉर्म्स को ‘न्यूनतम कर, अधिकतम बचत’ और ‘ग्रेट सेविंग्स टैक्स’ बताया.

Advertisment

22 सितंबर से अब देश में जीएसटी की 2 ही दरें (5%, 18%) ही रहने वाली हैं. पीएम मोदी ने इस रेट कट पर कहा कि आने वाले नवरात्र से करोड़ों परिवारों की जरूरत की चीजें सस्ती होंगी. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से भारतीयों के जीवन स्तर में सुधार तो होगा ही, साथ में उपभोग और विकास को भी बूस्ट मिलेगा और लोगों का पैसा बचेगा.

कभी इतना बड़ा प्रभावशाली सुधार नहीं हुआ

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है. उन्होंने कहा, 'हमारे रोजमर्रा जीवन में काफी फर्क दिखेगा. पहले एसी, जूते और कपड़े अच्छे होने को एक लक्जरी माना जाता है. आज खर्च करने की क्षमता में इजाफा हुआ है. जीएसटी में बदलाव हर वर्ग  को ध्यान में रख के किया गया है. उन्होंने किसानों को लेकर इसके लाभ को बताते हुए कहा कि इनडायरेक्ट और डायरेक्टली सभी किसानों को लाभ मिलेगा. ट्रक के ऊपर जीएसटी कम किया गया है. इससे किसानों के लिए समान ढोना सस्ता होगा. इसके अलावा किसान के लिए भी डेली सामान सस्ता होगा. कभी भी इतना बड़ा प्रभावशाली सुधार नहीं हुआ है.' 

मेडिकल डिवाइस पर जीएसटी कम किया

लाइसेविंग ड्रग पर पीयूष गोयल ने कहा, 'हर गरीब को स्वास्थ सेवा मिले इसके लिए देश में आयुष्मान भारत को शुरू किया गया है. वहीं 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड दिया गया. मध्यम वर्ग जो इंश्नोरेंस लेते हैं. उस पर जीएसटी कम किया गया है. इसे शून्य किया गया है. जहां तक लाइफ सेविंग ड्रग की बात है तो यहां भी जीएसटी को कम किया गया है. मेडिकल डिवाइस पर जीएसटी कम किया गया है.  फेस्टिव सीजन में डीमाड बढ़ने पर पीयूष गोयल ने कहा कि जून जुलाई के साथ सिंतबर में काफी बारिश हुई है.  मानूसन के कारण भारी आपदा देखी गई. 22 सितंबर को GST लागू होगा. इसके कारण थर्ड क्वाटर में इसका असर दिखाई देगा.'  

कंपनियां यहां पर निवेश को उत्सुक हैं: गोयल

छोटे उद्योग में बदलाव को लेकर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती है. वैसे-वैसे निवेशक भी बढ़ते हैं. ऐसे में छोटे उद्योग को भी लाभ होगा. प्राइवेट इंवेस्टमेंट पर उन्होंने कहा कि दुनिया भर की कंपनियां यहां पर निवेश को उत्सुक है. यहां पर डिमांड ज्यादा है. स्वदेश इंडिया पर उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि वोकल  फॉर लोकल. लोग आजकल चौंकन्ने हो गए हैं कि उनका मानना है कि आत्मनिर्भर होने में फायदा है. अगर लोगों को बेहतर सामना यहीं मिलने लगे तो भारतीय लोग बाहर से सामानों को मंगाना बंद कर देंगे.' पेट्रोल और डीजल के रेट कम होने पर पीयूष गोयल ने कहा, 'इस पर वे बात नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको विभाग से पूछना होगा.' जीएसटी रिफॉर्म से घाटे की बात पर मंत्री ने कहा, 'अगर ईमानदारी से काम किया जाए तो डिमांड बढ़ेगी. इसमें घाटे की उम्मीद बेहद कम है.' 

newsnation Newsnationlatestnews Commerce Minister Piyush Goyal GST minister piyush goyal
Advertisment