शादी के 14 साल बाद बने थे जुड़वां बच्चों के पिता, 20 दिन पहले लौटे, केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट की मौत

केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर शनिवार को सुबह के वक्त रुद्रप्रयाग जिले में हादसे का शिकार हो गया. इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर शनिवार को सुबह के वक्त रुद्रप्रयाग जिले में हादसे का शिकार हो गया. इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
kedarnath update

kedarnath update Photograph: (social media)

गौरीकुंड के निकट शनिवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जयपुर के 37 वर्षीय पायलट अपने परिवार और चार माह के जुड़वां बच्चों से मिलने के बाद 20 दिन पहले ही काम पर वापस आए थे. लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर के पिता गोविंद चौहान ने यह जानकारी दी. 

Advertisment

उन्होंने कहा, "वह शादी के 14 साल बाद पिता बने थे. हम राजवीर के चार माह के जुड़वां बच्चों के लिए जलवा पूजन (नवजात शिशुओं के लिए एक राजस्थानी समारोह) की योजना बना रहे थे. मगर, अब सब कुछ खत्म हो गया है." शनिवार को सुबह केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर के रुद्रप्रयाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने से लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. 

कुछ मिनट पहले ही हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में पूर्व कैप्टन लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर एक वर्ष पहले अपनी 14 साल की सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे और बीते वर्ष अक्टूबर में देहरादून में एक निजी हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी से जुड़े थे. गोविंद के अनुसार, राजवीर के साथी लेफ्टिनेंट वीके सिंह ने उन्हें फोन करके बताया कि शनिवार सुबह लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. गोविंद के अनुसार, "राजवीर 20 दिन पहले ही घर से छुट्टी मनाकर देहरादून लौटे थे. पिता ने कहा, किसने सोचा था कि वह कभी वापस नहीं आएगा." इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से राजस्थान के पायलट और अन्य श्रद्धालुओं की मौत की खबर आना काफी दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें." 

पूरा प्रदेश चौहान के परिवार के साथ खड़ा: राज्यवर्धन सिंह

युवा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने भी एक्स पर लिखा, "केदारनाथ जाते समय हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान की असामयिक मृत्यु बेहद दुखद है. दुख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश चौहान के परिवार के साथ खड़ा है."

छह पीड़ितों की पहचान महाराष्ट्र निवासी राजकुमार सुरेश जायसवाल (41), श्रद्धा  राजकुमार जायसवाल (35), काशी (23 महीने), रुद्रप्रयाग निवासी विक्रम (46), उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी विनोद देव (66) और तुस्ती सिंह (29) के रूप में हुई  है. चारधाम मार्ग पर 40 दिनों से भी कम समय में यह पांचवां हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 

kedarnath Baba Kedarnath Dham bhagwan shiv kedarnath dham
      
Advertisment