/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
File Photo: (AI)
Crime News: आंध्र प्रदेश में 19 साल की लड़की के साथ रेप हो गया है, जिस वजह से प्रदेश में हंगामा मच गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. खास बात है कि युवक की उम्र महज 22 साल है. शुरुआती जांच में सामने आया कि की आरोपी और पीड़िता की पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई है. घटना तिरुपति जिले की है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
तिरुपति के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता स्कूल छोड़ने के बाद सोशल मीडिया की आदी हो गई थीं. 14 जनवरी को इंस्टाग्राम पर उसकी कडप्पा जिले के एक लड़के से बातचीत शुरू हुई. आरोपी लड़का सेकंड ईयर का स्टूडेंट है. दोनों के बीच अच्छी बातचीत होने लगी, जिसके बाद उन्होंने 23 जनवरी की शाम को मिलने की प्लानिंग की और अकेले में मुलाकात की.
दावा है कि कई घंटो तक बात करने के बाद लड़के ने लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. वह उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया. पीड़िता इस वजह से घबरा गई और भागकर सीधे अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी सुनाई, जिसके बाद पीड़िता की मां पुलिस थाने पहुंची. उन्होंने लड़के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने मां की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया. फुटेज में दिखाई दिया कि लड़की के होटल से जाने के बाद कुछ लड़के कमरे में घुस गए. मामला इस वजह से और गंभीर हो गया. पुलिस ने तुरंत आरोपी लड़के को गिरफ्तार करके उसका फोन जब्त कर लिया.
अलग-अलग महिलाओं से सोशल मीडिया पर संपर्क करता था आरोपी
पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने मोबाइल फोन की जांच की तो पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न महिलाओं से संपर्क करता था और उनसे मिलने की कोशिश भी करता था. पूरे मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us